Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रसेहतनामा

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 129 नए मामले दर्ज, 9 राज्यों तक पहुंचा JN.1

Covid-19 Cases: महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 129 नये मामले सामने आए. जेएन.1 वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या दस बनी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 80,23,487 कोविड संक्रमितों को पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 98.18 प्रतिशत है इसके साथ ही मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस साल 1 जनवरी 2023 से महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण से 137 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 70.80 प्रतिशत 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति शामिल हैं. वहीं 84 प्रतिशत मृतकों को अन्य बीमारियां थीं. जबकि 16 प्रतिशत को कोई अन्य बीमारी नहीं थी.

Also Read: Latest Hindi News Covid-19 Cases । News Today in Hindi

कोरोना के 11 नए मामले नागपुर शहर में मिले

शुक्रवार को नागपुर शहर में कोरोना वायरस के 11 मामले दर्ज किए गए है. जिससे कुल कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. नागपुर नगर निगम ने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोविड से संक्रमित केवल 4 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. जबकि अन्य मरीज अपने घर पर हैं. बयान में ये भी बताया कि निगम के अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की. बैठक में अधिकारियों से नए JN.1 उप-स्वरूप के मद्देनजर परीक्षण बढ़ाने के निर्देश दिए. आंचल गोयल ने एहतियात के तौर पर ऑक्सीजन बेड और आइसोलेशन वार्ड को तैयार रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए है.

भारत में JN.1 के कुल 145 मामले दर्ज

बीते शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत में 28 दिसंबर तक कोविड-19 के उप-स्वरूप JN.1 के कुल 145 मामले दर्ज किए गए हैं. 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2023 के बीच ये नमूने एकत्र किए गए थे. JN.1 वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किये गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल में जेएन.1 उप-स्वरूप के अब तक 41 मामले सामने आए हैं. जिनमें से अधिकांश लोग अपने घर में हैं. कोविड के JN.1 उप-स्वरूप को लेकर केंद्र और राज्य सरकार काफी सतर्क है. नये साल पर होने वाले जश्न को देखते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबित शुक्रवार को भारत में 24 घंटे में कोविड के 797 नए मामले दर्ज किए गए है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या भारत में 4,000 है.

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

जेएन.1, 9 राज्यों तक पहुंचा

3 सप्ताह में कोरोना का नया उप स्वरूप JN.1 9 राज्यों तक पहुंच गया है. इसमें संक्रमितों की संख्या 17 से बढ़कर 162 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 घंटे में 797 लोग संक्रमित मिले हैं. यह 225 दिनों में सर्वाधिक है. इस बीच 798 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है. बीते शुक्रवार को इन्साकॉग ने पहली बार आधिकारिक तौर पर संक्रमण के मामलों में आए उछाल के लिए JN.1 को जिम्मेदार बताया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में इन्साकॉग ने बताया कि 162 में से केरल में सबसे अधिक 83 JN.1 की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही गोवा में 18, दिल्ली में 1, कर्नाटक में 8, गुजरात में 34, राजस्थान में 5, महाराष्ट्र में 7, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मरीज आए हैं. गुजरात के 34 में से 22 JN.1 से संक्रमित पाए गए है.

Rohit Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button