लखनऊ: यूपी सरकार ने परिवहन निगम में 13 आला अफसरों के तबादले कर दिये हैं, इन अधिकारियों में चार क्षेत्रीय प्रबंधक, चार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और पांच उप प्रबंधक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर, उद्धव सरकार को नोटिस भेजा
शासन द्वारा जारी की गयी तबादला सूची के अनुसार परिवहन निगम में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर को आगरा से लखनऊ मुख्यालय, क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार को चित्रकूट धाम से आगरा, क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी को हरदोई से प्रयागराज, क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज़ खान को अलीगढ़ से मुरादाबाद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार चन्दौली से उप प्रबंध पद पर प्रयागराज, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपराजित श्रीवास्तव को लखनऊ मुख्यालय से क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर हरदोई, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विमल रंजन को कैसरबाग से क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर अयोध्या, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार को लखनऊ मुख्यालय से क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर चित्रकूट धाम, उप प्रबंधक केपी सिंह को चित्रकूट धाम से मुख्यालय लखनऊ,उप प्रबंधक राहुल चौधरी को सहारनपुर से गाज़ियाबाद, उप प्रबंधक गौरव पांडे को नोएडा से सहारनपुर, उप प्रबंध मनोज कुमार को गाज़ियाबाद से नोएडा और उप प्रबंधक राजीव आनंद को प्रयागराज से कानपुर स्थानांतरित किया गया है।