Sliderउत्तराखंडखेत-खलिहानन्यूज़मनोरंजनराज्य-शहर

38TH NATIONAL GAMES 2025: 38वें नेशनल गेम्स में विधायक श्रेयसी सिंह को शूटिंग में मेडल की उम्मीद, राजनीति से समय निकालकर कर रही हैं प्रैक्टिस

38TH NATIONAL GAMES 2025: 38वें नेशनल गेम्स 2025 में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी और जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह को निशानेबाजी में मेडल की उम्मीद है। राजनीति में सक्रिय होने के बावजूद वे समय निकालकर नियमित रूप से प्रैक्टिस करती हैं। इस प्रतियोगिता में उन्होंने बिहार का प्रतिनिधित्व किया और अपने अनुभव ईटीवी भारत के साथ साझा किए।

38TH NATIONAL GAMES 2025: अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज और बिहार के जमुई विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रेयसी सिंह 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games 2025) में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह देहरादून में आयोजित शूटिंग स्पर्धा के शॉटगन ट्रैप इवेंट में हिस्सा ले रही हैं। तीन राउंड की समाप्ति के बाद उन्होंने 68 शॉट्स लगाए हैं, जबकि दो राउंड अभी बाकी हैं। इस दौरान उन्होंने ETV भारत से विशेष बातचीत में अपनी खेल यात्रा, राजनीति और आगे की योजनाओं पर चर्चा की।

खेल और राजनीति में श्रेयसी का संतुलन

श्रेयसी सिंह का नाम भारतीय खेल जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीतने वाली श्रेयसी राजनीति में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राजनीति और खेल दोनों में सामंजस्य बैठाना बेहद कठिन है, लेकिन वह अपनी प्राथमिकताओं को संतुलित करते हुए दोनों ही क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “जब आप किसी चीज के लिए जुनूनी होते हैं, तो उसके लिए समय निकाल ही लेते हैं। राजनीति की व्यस्तताओं के बावजूद मैं शूटिंग की प्रैक्टिस करती हूं। हालांकि, अब पहले की तरह ज्यादा समय नहीं दे पाती, लेकिन वर्षों के अनुभव और पदक जीतने की ललक ही मेरी अच्छी निशानेबाजी का आधार बनी हुई है।”

पढ़ेंबीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, कई नक्सली ढेर

पिता और दादा से मिली प्रेरणा

श्रेयसी सिंह के खेल करियर की जड़ें उनके परिवार से जुड़ी हैं। उनके पिता दिग्विजय सिंह और दादा कुंवर सिंह भारतीय राइफल संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्होंने अपने दादा और पिता को खेल के प्रति समर्पित देखा, जिससे उनका भी इस क्षेत्र की ओर झुकाव बढ़ा।

उन्होंने कहा, “जब मैंने 2004 के एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौर को भारत के लिए पदक जीतते देखा, तो मैंने भी ठान लिया कि मैं देश के लिए खेलूंगी और पदक जीतूंगी।”

पेरिस ओलंपिक में किया भारत का प्रतिनिधित्व

श्रेयसी सिंह ने बताया कि वह पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। यह उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि रही। इसके अलावा, वह 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में डबल ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं।

उन्होंने कहा, “हर इंटरनेशनल खिलाड़ी का सपना होता है कि वह ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। मैं भी इसी लक्ष्य के साथ अपनी तैयारियों में जुटी हूं।”

38TH NATIONAL GAMES 2025: MLA Shreyasi Singh hopes for a medal in shooting in the 38th National Games, she is taking time out from politics and practicing

बिहार में खेलों का विकास और सरकार की भूमिका

श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार की खेल नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जहां अपनी खेल यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स एकेडमी है। उन्होंने बताया कि राज्य में एक अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम भी है, जहां हाल ही में हॉकी एशियन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।

उन्होंने कहा, “बिहार में खेलों को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।”

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

उत्तराखंड सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ

श्रेयसी सिंह ने उत्तराखंड सरकार द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की व्यवस्थाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि शूटिंग स्थल, जिसे तीन महीने में तैयार होना था, उसे महज 40 दिन में बनाकर प्रतियोगिता आयोजित करना एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में इस रेंज के बनने से यहां के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण मिलेगा और वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।”

खेल और राजनीति में जनता की उम्मीदें

श्रेयसी सिंह ने बताया कि बिहार में आगामी चुनाव भी होने वाले हैं और ऐसे में खेल और राजनीति दोनों में संतुलन बनाए रखना बड़ी चुनौती है। लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह बिहार की जनता और खेल प्रेमियों को कभी निराश नहीं करेंगी।

उन्होंने कहा, “मेरा प्रयास है कि मैं राजनीति में भी जनता की उम्मीदों पर खरी उतरूं और खेल के मैदान में भी देश के लिए पदक जीतकर गौरवान्वित करूं।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button