ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

GMIS 2023: आज करेंगे पीएम मोदी ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का उद्घाटन, जानिए इस बार क्या है खास!

News Delhi Global Maritime India Summit (GMIS 2023)! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले ‘टूना टेकरा ऑल वेदर डीप ड्राफ्ट टर्मिनल’ की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 17 अक्टूबर यानि आज मंगलवार को 3 दिवसीय ‘वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन’ (GMIS) के तीसरे संस्करण का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे और भारतीय समुद्री अर्थव्यवस्था के लिए दीर्घकालिक रूपरेखा ‘‘अमृत काल विजन 2047’’ पेश करेंगे।

17 से 19 अक्टूंबर तक चलेगा ग्लोऔबल मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें ग्लोगबल मैरीटाइम इंडिया समिट आज मंगलवार से शुरू होने जा रही हैं। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। यह इस शिखर सम्मेेलन का तीसरा एडिशन है। पहले मैरीटाइम इंडिया समिट को 2016 में आयोजित किया गया था। ग्लोमबल मैरीटाइम इंडिया समिट 3 दिन 17 से 19 अक्टूाबर तक चलेगा। इसमें कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित किया गया सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 17 अक्टूबर यानी आज सुबह लगभग 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 के तीसरे संस्केरण का उद्घाटन करेंगे। शिखर सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर तक मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मैरीटाइम ब्लूय इकॉनमी के लिए लॉन्गप टर्म ब्लूटप्रिंट ‘अमृत काल विजन 2047’ का अनावरण करेंगे।


क्यों होता है ब्लूप्रिंट ?
ब्लूप्रिंट बंदरगाह सुविधाओं को बढ़ाने, टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रणनीतिक पहल का उल्लेाख करता है। इस भविष्यवादी योजना के अनुरूप प्रधानमंत्री 23,000 करोड़ रुपये से ज्याेदा की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। ये भारतीय मैरीटाइम ब्यूा इकॉनमी के लिए ‘अमृत काल विजन 2047’ के अनुरूप हैं।

इतनी करोड़ की लागत से बनाया जाएगा गुजरात में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टूना टेकरा ऑल वेदर डीप ड्राफ्ट टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। गुजरात में दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण पर इसे 4,500 करोड़ रुपये से ज्यागदा की लागत से बनाया जाएगा। इस अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड टर्मिनल को पीपीपी मोड में विकसित किया जाएगा। टर्मिनल 18,000 बीस-फुट समकक्ष इकाइयों (टीईयू) से ज्यानदा अगली पीढ़ी के जहाजों को संभालेगा। इस टर्मिनल के अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र के रूप में उभरने की संभावना है। यह भारत-मिडिल ईस्टं-यूरोप इकनॉमिक (IMEEC) कॉरिडोर के जरिये भारतीय व्यापार के लिए गेटवे के तौर पर काम करेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री समुद्री क्षेत्र में वैश्विक और राष्ट्रीय साझेदारी के लिए 7 लाख करोड़ से ज्याीदा के 300 से अधिक एमओयू भी डेडिकेट करेंगे।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button