नई दिल्ली: आज भारती एयरटेल (airtel 5g) और रिलायंस जियो (reliance 5g) सहित तमाम् दिग्गज कपंनीयां 5जी स्पेक्ट्रम के ऑक्शन के बोलियां लगाने के अपना दांव लगाएंगी। बोली सुबह 10 बजे से शुरु हो कर, शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी। बता दें कि 4.3 लाख करोड़ रुपये मुल्य के 72 गीगाहर्ट्ज के लिए बोलियां लगाई जा रही है।
इस नीलामी से 70,000 करोड़ रुपये से लेकर 1,00,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार स्पेक्ट्रम के नीलामी कितने दिनों तक चलेगी, ये इस बात पर निर्भर पर करती है कि बोलियां कब तक आ रही है।
ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव ने मऊ में जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की शिरकत, मेगा ऋण शिविर में लाभार्थियों को दिये चेक
एनालिस्ट्स का अनुमान है कि जियो इस नीलामी की दौड़ में सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर सकती है। इसके बाद भारती एयरटेल , फिर वोडाफोन आइडिया (vi 5g) और अडानी ग्रुप पैसा खर्च कर सकती है। इन चार सीमित कंपनीयों की होड़ होने के कारण स्पेक्ट्रम की नीलामी की ज्यादा अक्रामक बोली नही आने का अनुमान है।
ज्ञात हो कि महीने की शुरुआत में ही अडानी ग्रुप ने ऐलान किया था कि उनकी कंपनी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेगी।