ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

दिल्ली शराब घोटाले में 800 करोड़ की मनी लांड्रिंग, ईडी की छह राज्यों में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के शराब नीति घोटाले में  800 करोड़ की मनी लांड्रिंग का शक जताया जा रहा है। इस प्रकरण में  सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गयी है। मंगलवार को शराब घोटाले में ईडी की अधिकारियों की टीम ने देश के छह राज्यों में  30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने दिल्ली की डिफेंस कालोनी और जोराबाग में कई जगह छापेमारी की।

इसके अलावा ईडी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश सहित अनेक स्थानों पर छापेमारी की है। हैदराबाद में ही आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गयी है। यह छापेमारी रॉबन डिस्टिलरीज प्रा. लि. के निदेशकों व अधिकारियों के ठिकानों पर हो रही है।

यह भी पढेंः दिल्ली घर लौट रहा था सर्राफ, रास्ते में लुटेरों ने मार दी गोली, अस्पताल में मौत, राहगीरों ने एक बदमाश पकड़ा

ईडी की इतने बड़े पैमाने पर हुई छापेमारी के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेताओं ने राजनीति शुरु कर दी है। शराब घोटाले में सीबीआई की रिपोर्ट में नामजद प्रुमख आरोपी व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि सीबीआई को उनके घर और बैंक में छापेमारी में कुछ नहीं मिला, अब केन्द्र सरकार ने ईडी को लगा दिया है, लेकिन आप देखना ईडी तो भी कहीं से किसी के पास कुछ नहीं मिलेगा।    

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button