India Pakistan Tension: तनावपूर्ण हालात के बीच पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन प्लान, सीएम मान की बड़ी घोषणाएं
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा, कानून व्यवस्था और जनहित से जुड़ी 15 महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। इन फैसलों की जानकारी सी.एम. मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए साझा की।
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा, कानून व्यवस्था और जनहित से जुड़ी 15 महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। इन फैसलों की जानकारी सी.एम. मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए साझा की।
बॉर्डर एरिया में तैनात होगा एंटी-ड्रोन सिस्टम
मुख्यमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन खतरों से निपटने के लिए पंजाब के बॉर्डर क्षेत्रों में अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा। कैबिनेट ने इस सिस्टम को खरीदने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से उड़ान भरने वाले ड्रोन पंजाब की सीमा तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिए जाएंगे।
जिला अधिकारियों से सतत संपर्क, कालाबाजारी पर सख्त नजर
सी.एम. मान ने कहा कि वह सभी जिलों के डी.सीज के संपर्क में हैं और सरहदी इलाकों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि जनता में पैनिक न फैले और जमाखोरी व कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि जमाखोरी या कालाबाजारी में लिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
‘फरिश्ता स्कीम’ का विस्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि फरिश्ता स्कीम का दायरा अब केवल सड़क दुर्घटनाओं तक सीमित नहीं रहेगा। अब युद्ध या आतंकी हमलों में घायल नागरिकों का इलाज भी सरकार पूरी तरह मुफ्त कराएगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पेट्रोल, राशन और तेल की कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंजाब में पेट्रोल, राशन या अन्य आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की।
चंडीगढ़ में पटाखों पर पूर्ण पाबंदी
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए चंडीगढ़ में 7 जुलाई तक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध धार्मिक आयोजनों सहित सभी प्रकार के समागमों में लागू रहेगा।
13 जिलों में हाई-टेक जैमर की तैनाती
मुख्यमंत्री मान ने जानकारी दी कि 13 जिलों—जैसे पटियाला, बठिंडा, संगरूर, फरीदकोट, मुक्तसर, गोइंदवाल साहिब आदि—में अपडेटेड जैमर सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि किसी भी संचार गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके और किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
मुख्यमंत्री ने अंत में दोहराया कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार पूरी तरह से सतर्क है और जनता की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV