Sliderट्रेंडिंगन्यूज़

Operation Sindoor: कराची पर हमला करने को तैयार थी भारतीय नौसेना, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद का बड़ा खुलासा

Operation Sindoor: भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए जबाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अब भारतीय नौसेना की बड़ी भूमिका सामने आई है। वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने रविवार को बताया कि भारतीय नौसेना पूरी तरह से कराची समेत समुद्र और भूमि पर चुनिंदा ठिकानों पर हमला करने को तैयार थी।

Operation Sindoor: भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए जबाबी सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अब भारतीय नौसेना की बड़ी भूमिका सामने आई है। वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने रविवार को बताया कि भारतीय नौसेना पूरी तरह से कराची समेत समुद्र और भूमि पर चुनिंदा ठिकानों पर हमला करने को तैयार थी।

पुलवामा जैसे पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए समुद्र, आकाश और जमीन से एकजुट प्रतिक्रिया दी। सेना और वायुसेना ने जहां आतंकवादी ढांचों को तबाह किया, वहीं नौसेना अरब सागर में पूरी तरह से हमले की तैयारी में तैनात रही।

पढ़ें : India-Pakistan War: सीमा पर जाने की तेज प्रताप की ज़िद! PM से मांगी इजाज़त, यूजर्स ने उड़ाया मज़ाक

कराची तक निशाना साधने को तैयार थी नौसेना

भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “हमारी सेनाएं अरब सागर में निर्णायक मोर्चे पर तैनात थीं, और हम समुद्र एवं जमीन पर कराची जैसे ठिकानों पर भी सटीक वार करने की क्षमता और तत्परता रखते थे।”उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना की आक्रामक मौजूदगी के चलते पाकिस्तानी नौसेना अपने ठिकानों या तटों के पास ही सिमटी रही और उनके हर मूवमेंट पर भारतीय बलों की पूरी नजर रही।

आतंक के गढ़ों पर सर्जिकल वार

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, उसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। इस अभियान में नौसेना ने भी अप्रत्यक्ष लेकिन निर्णायक भूमिका निभाई। भारतीय नौसेना ने समुद्री क्षेत्र में लाइव फायरिंग, हथियार परीक्षण और रणनीतिक अभ्यास कर यह सुनिश्चित किया कि किसी भी क्षण दुश्मन पर वार किया जा सके।

Read More: Agniveer Murali Naik: देशभक्ति की मिसाल बना मुरली नाइक, 22 साल की उम्र में शहादत…

“हर पाकिस्तानी मूवमेंट की थी जानकारी”

वाइस एडमिरल प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन के दौरान समुद्री क्षेत्र में पूरी तरह से लगातार नजर रखी और पाकिस्तान की हर नौसैनिक गतिविधि की हमें सटीक जानकारी रही।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई पूरी तरह से मापा-तुला, गैर-उत्तेजक और जिम्मेदाराना रही है।

सरकार ने दी थी “अकल्पनीय सजा” की चेतावनी

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकियों को “अकल्पनीय सजा” देने की बात कही थी। इसके बाद नौसेना ने महज 96 घंटों में समुद्री अभ्यास तेज कर दिए, जिसमें हथियारों की तैनाती, युद्ध रणनीति और सभी सिस्टम की रीवैलिडेशन की गई।नौसेना ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हमने 96 घंटे के भीतर अरब सागर में कई हथियार परीक्षणों के जरिए अपनी रणनीति और प्लेटफॉर्म की तैयारियों को दोबारा जांचा और पुख्ता किया।”

Read More: Uttarakhandiyat: ‘उत्तराखंडियत’ पुस्तक का विमोचन, हरीश रावत ने साझा की पहाड़ की पीड़ा

पाकिस्तान को हर मोर्चे पर झटका

भारत ने सिर्फ सैन्य स्तर पर नहीं, बल्कि राजनयिक, आर्थिक और वैश्विक मोर्चों पर भी पाकिस्तान को घेरा। भारत ने इंडस वाटर ट्रीटी को होल्ड पर डाल दिया, पाकिस्तानियों के वीजा रद्द किए, हवाई क्षेत्र बंद किया, व्यापार स्थगित किया और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की दिशा में कड़े कदम उठाए।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

News Watch India Digital Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button