Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन, मणिपुर के सेकमई पहुंची यात्रा

Bharat Jodo Nyay Yatra कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है. मणिपुर के इंफाल वेस्ट से राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर चुके हैं और इस समय राहुल वेस्ट इंफाल के सेकमई में हैं. जैसे ही राहुल गांधी की यात्रा सेकमई पहुंची है वहां के स्थानीय लोगों ने जोरशोर से यात्रा और राहुल गांधी का स्वागत किया. कलाकारों ने इस दौरान मणिपुर के पारंपरिक नृत्य पेश किए गए. इस बीच भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के समर्थक नारेबाजी करते हुए नजर आए. आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ऐलान कर एक बार फिर पार्टी को मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहे है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च तक चलेगी और 15 राज्यों में लगभग 6700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 1 दिन पहले यात्रा के आगाज के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर मणिपुर को लेकर जमकर हमला बोला है

Also Read: Latest Hindi News Bharat Jodo Nyay Yatra । News Today in Hindi

राहुल गांधी बोले अन्याय के दौर से गुजर रहा है देश

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत कर दी है. राहुल गांधी की ये यात्रा देश के लिए ऐसा दृष्टिकोण रखने पर जोर दिया है जो हिंसा और नफरत पर नहीं है बल्कि भाईचारे और सद्भाव पर आधारित होगा. राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इसलिये निकाली जा रही है कि इस देश में भारी अन्याय के दौर से गुजर रहा है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत के मौके पर राहुल गांधी ने कहा ‘ मणिपुर में मैं 29 जून को आया था और उस दौरे में जो मैंने देखा और सुना… मैंने पहले कभी नहीं देखा था और नहीं सुना था. मैं 2004 से राजनीति में हूं. मैं पहली बार हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया था. जहां शासन का पूरा का पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया था. जिसको हम मणिपुर के नाम जानते थे और मणिपुर कहते थे. 29 जून के बाद से वो मणिपुर अब नहीं रहा…. बंट गया है. मणिपुर के कोने-कोने में नफ़रत फैली हुई है. लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है. बहन-भाई, माता-पिता आंखों के सामने मारे गए.

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

यात्रा के समय बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित जनसभा में भारी संख्या में महिला और युवा शामिल हुए. वहीं बहुजन समाज पार्टी BSP से निलंबित सांसद दानिश अली भी इस यात्रा का हिस्सा बने. कांग्रेस ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही है. 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी. राहुल गांधी 136 दिन की इस पदयात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 4,081 किमी की दूरी तय की गई थी.

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button