Kanwar Lal Meena Membership Cancelled: राजस्थान विधानसभा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अंता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। इस फैसले के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और अंता सीट अब खाली घोषित कर दी गई है, जहां आगामी छह माह के भीतर उपचुनाव कराना जरूरी होगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्य के एडवोकेट जनरल (AG) राजेंद्र प्रसाद की कानूनी राय के आधार पर यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि विधायक कंवरलाल मीणा को अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने थाने में सरेंडर कर दिया और फिलहाल वे जेल में हैं।
अदालत की सजा के बाद सदस्यता पर गिरी गाज
बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा को अदालत ने एक मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी। यह निर्णय आने के बाद उन्होंने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था। अब चूंकि उनकी सजा तीन साल या उससे अधिक है, इसलिए संविधान के प्रावधानों के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता स्वतः समाप्त हो गई।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि जैसे ही उन्हें एडवोकेट जनरल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, तत्काल प्रभाव से सदस्यता रद्द करने का बुलेटिन जारी कर दिया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कांग्रेस ने बताया अपनी लड़ाई की जीत
इस पूरे मामले पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह फैसला हमारे दवाब का नतीजा है। हमें इसके लिए राज्यपाल से लेकर विधानसभा अध्यक्ष और कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अगर सरकार निष्पक्ष होती, तो यह निर्णय बहुत पहले हो जाना चाहिए था। भाजपा इस प्रकरण को लंबे समय तक लटकाए रखती, अगर कांग्रेस आवाज नहीं उठाती।”
विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “यह निर्णय पूरी तरह से संविधान और नियमों के तहत लिया गया है। हमने एजी की विधिक राय का इंतजार किया, जैसे ही रिपोर्ट मिली, तुरंत सदस्यता रद्द करने का बुलेटिन जारी कर दिया गया। इसमें न तो कोई चूक हुई, न देरी की गई है।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
विधानसभा में अब 199 सदस्य
कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के बाद अब राजस्थान विधानसभा की कुल संख्या घटकर 199 रह गई है। अंता सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है और नियमों के अनुसार छह माह के भीतर वहां उपचुनाव कराया जाएगा। विपक्षी दलों की नजर अब इस सीट पर है और राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV