उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Bijnor News: 2 बच्चों के पिता से हो रही नाबालिक लड़की की शादी रूकवाई

Stopped the marriage of a minor girl with the father of the children

UP Bijnor News: बाल संरक्षण अधिकारी ने एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई। लड़की की उम्र केवल 14 साल थी। उसे ये भी नहीं पता था कि उसकी शादी हो कहां और किससे रही है। लड़की के परिजनों से उसके 18 साल की होने जाने के बाद ही शादी करने को कहा गया है।

आपको बता दें एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसमें कि चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था को एक शादी रूकवानी पड़ी. दरअसल लड़की के पिता की मृत्यु हो गई, तथा वह सात बहन भाई है। बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की गई तो पता चला आधार कार्ड के मुताबिक लड़की की उम्र 14 वर्ष थी और दो बच्चों के बाप से नाबालिक लड़की की शादी कराई जा रही थी। जिसको तत्काल रुकवाया गया। परिजनों को लड़की की आयु 18 वर्ष होने के बाद ही शादी करने की बात कह कर उन्हें समझाया बुझाया गया है।

महिला के बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया जाएगा और महिला की पेंशन भी बनवाई जाएगी।

एक नाबालिक लड़की की शादी कराने की अज्ञात सूचना मिलने के बाद हल्दौर थाना क्षेत्र में बाल संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता थाना हल्दौर पहुंची,और थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह,कांस्टेबल अरुण कुमार,कांस्टेबल लवी, चाइल्ड हेल्प लाइन से सीमा रानी,अनिल कुमार और बाल सरंक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता द्वारा तुरंत ही रेस्क्यू किया गया। जिसमे लड़की की आयु 14 वर्ष पाई गई,लड़की की माता से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि उन्होंने जिस लड़के से शादी तय की है,वो दो बच्चो के पिता है,परिवार को बताया गया अभी लड़की की आयु शादी करने की नही हुई है। परिवार को समझाने पर शादी न करने की कसम खाई।और बेटी के 18 वर्ष के होने के बाद ही शादी कराई जाएगी,महिला के पति की मृत्यु हो गई है।और उसके 7 बच्चे है, महिला की विधवा पेंशन और बच्चो को स्कूल में एडमिशन कराया जायेगा।जिससे महिला को जीवन यापन करने में मदद हो सकेगी।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button