PM Modi Global Awards: पीएम मोदी को मिला घाना का राष्ट्रीय सम्मान, अब तक कई देश कर चुके हैं सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के राष्ट्रपति ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया। यह पीएम का 24वां वैश्विक सम्मान था। इससे पहले पीएम मोदी को अपने कार्यकाल के दौरान अलग-अलग देशों से 23 अन्य वैश्विक सम्मान मिल चुके हैं।
PM Modi Global Awards: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को घाना पहुंचे। राजधानी अकरा में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया। उन्होंने इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि इसे पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मोदी को 24 वैश्विक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। अफगानिस्तान, रूस और फिलिस्तीन जैसे कई देशों ने उन्हें अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया है।
Another proud moment for India!
— BJP (@BJP4India) July 3, 2025
Prime Minister Shri @narendramodi has been conferred with Ghana’s highest state honour – The Officer of the Order of the Star of Ghana.
This prestigious recognition reflects not only PM Modi’s global leadership but also India’s rising stature on… pic.twitter.com/4iSnehOkkO
पढ़े : जब तक सूरज-चांद रहेगा… घाना में ऐसे हुआ पीएम मोदी का स्वागत, शेयर किया वीडियो
घाना ने मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान
घाना के राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया। पीएम ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए घाना की जनता और सरकार का आभार जताया और कहा कि ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं और भारत और घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है। यह सम्मान भारत और घाना के बीच मित्रता का भी प्रतीक है। भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मोदी को 24 वैश्विक पुरस्कारों से किया जा चुका है सम्मानित
घाना के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को अब तक अपने कार्यकाल के दौरान 24 वैश्विक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह भारतीयों के लिए एक और गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को घाना के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार न केवल प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व को दर्शाता है बल्कि विश्व मंच पर भारत की बढ़ती हिस्सेदारी को भी परिभाषित करता है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
2025 में मिले इतने पुरस्कार
इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को साइप्रस, श्रीलंका और मॉरीशस के अलावा घाना का भी सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III से सम्मानित किया। श्रीलंका ने प्रधानमंत्री मोदी को मित्र विभूषणम पदक से सम्मानित किया। इसके अलावा इस साल प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में गए थे, जहां उन्हें मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे थे। घाना के एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मोदी से मिलने के लिए घाना के लोग काफी उत्सुक थे। मोदी के सम्मान में लाखों लोग जुटे थे। हर तरफ भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। पीएम मोदी ने इस भव्य स्वागत के लिए घाना के लोगों को धन्यवाद दिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV