Naresh Meena Release: राजस्थान में उबाल: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर 20 जुलाई को जयपुर में बड़ा आंदोलन
राजस्थान की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है। टोंक जिले के चर्चित "थप्पड़ कांड" के मुख्य आरोपी और युवा नेता नरेश मीणा की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर ली है। आठ महीने से जेल में बंद नरेश मीणा के पक्ष में अब न सिर्फ उनके गांव और समाज के लोग खड़े हो गए हैं, बल्कि आंदोलन को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है।
Naresh Meena Release: राजस्थान के टोंक जिले में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में जेल में बंद नरेश मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। करीब 8 महीने से न्यायिक हिरासत में बंद मीणा की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने आंदोलन का ऐलान किया है। जयपुर में 20 जुलाई को बड़े प्रदर्शन की तैयारी है, जिसकी रणनीति 11 जुलाई को होने वाली बैठक में तय की जाएगी। समर्थकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि रिहाई नहीं हुई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वादा किए जाने के बावजूद नरेश मीणा की रिहाई नहीं हो सकी है। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं नरेश के पिता को एक महीने में रिहाई का आश्वासन दिया था, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
किस घटना से जुड़ा है पूरा मामला?
13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने मतदान संपन्न होने के बाद मौके पर मौजूद एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंची, तो स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा। पुलिस पर पथराव किया गया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। अगले दिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया।
आंदोलन का बिगुल, रणनीति 11 जुलाई को
नरेश मीणा के समर्थकों ने अब आंदोलन का रास्ता अपनाने का फैसला किया है। जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मनोज मीणा ने बताया कि 11 जुलाई को जयपुर में कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक होगी, जिसमें 20 जुलाई के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी भी दी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
“सरकार ने वादा तोड़ा”: मनोज मीणा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज मीणा ने कहा, “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वादा किया था कि एक महीने में नरेश मीणा की रिहाई हो जाएगी, लेकिन चार महीने बीत चुके हैं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”
किन नेताओं का मिला समर्थन?
मनोज मीणा का दावा है कि कई बड़े नेताओं ने आंदोलन को समर्थन देने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल आंदोलन में साथ खड़े हैं। साथ ही बीजेपी नेता और राज्य मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की भी इस मुद्दे पर ‘मौन सहमति’ है।
“डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहले भी हमारे समर्थन में खड़े रहे हैं और इस बार भी सरकार में रहते हुए पूरी मदद करेंगे।” – मनोज मीणा
क्या फिर गरमाएगी राजस्थान की सियासत?
राज्य में विधानसभा का मानसून सत्र नजदीक है और नरेश मीणा की रिहाई को लेकर उठ रही आवाजें सत्ताधारी बीजेपी के लिए नई चुनौती बन सकती हैं। आंदोलन की धमकी और नेताओं का समर्थन इस मुद्दे को बड़ा सियासी रंग देने की ओर संकेत कर रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV