ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मुख्य सचिव मिश्न ने कहा-वह दिन दूर नहीं, जब भारत पूरी दुनिया का सिरमौर होगा

लखनऊ। 76वें स्वतंत्रता(INDEPEND DAY) दिवस के सुअवसर पर मुख्य सचिव(CHIEF SECRETARY) दुर्गा शंकर मिश्र ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश भारत पूरी दुनिया का सिरमौर होगा।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तथा 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण है। यह हम सभी सौभाग्यशाली है कि हम सभी 75 वर्ष पूर्ण होने वाली आजादी के स्वतंत्रता दिवस के साक्षी हैं। उन्होने कहा कि प्राचीन समय में हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। आज देश में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश दुनिया का सिरमौर होगा। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। हम उस देश के नागरिक है, जो समानता और समतामूलक व्यवस्था में विश्वास करता है।

श्री मिश्र ने कहा कि आज पूरा देश पूरे उत्साह और उमंग के साथ हर घर, हर गली, हर मोहल्ले, हर संस्थान, हर कार्यालय, हर बाजार, देश के कोने-कोने में करोड़ो की संख्या में तिरंगा लहरा रहा है। यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है, यह तिरंगा हमारे देश के उन तमाम लोगों के बलिदान का प्रतीक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिये हंसते-हंसते अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी, अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

मुख्य सचिव ने कहा कि आज से ठीक 75 वर्ष पूर्व लखनऊ के हजरतगंज सहित तमाम सारी ऐसी जगहें थीं, जो भारतीयों के लिये प्रतिबंधित थीं। आज हर भारतीय देश के कोने-कोने में जा सकता है। आज हम सभी लोग स्वाधीनता की सांस ले रहे हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारा देश लोकतंत्रिक व्यवस्था के माध्यम से चल रहा है। पूरे विश्व की तुलना में लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ें भारत में सबसे अधिक गहरी हैं। उन्होंने स्वाधीनता के उपरान्त देश की रक्षा के लिए सेना व पुलिस के जवानों के द्वारा दिये गये बलिदानों को याद करते हुये उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढेंःलालकिले से पीएम मोदी के विकसित भारत के लिए पांच प्रण, आगामी 25 साल नारी शक्ति के लिए स्वर्णिम काल

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 75 सप्ताह पहले 12 मार्च, 2021 में साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से ‘दांडी यात्रा’ के साथ आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी, आज 75 सप्ताह पूरे हो गये हैं। प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया था कि अगले 25 साल जब हम अपनी आजादी का 100वां वर्ष 2047 में मनायेंगे, यह अवधि हमारे देश का अमृतकाल होगी, इस अवधि में हमारा देश नई-नई ऊँचाइयों को नई-नई उपलब्धियों को दुनिया के शिखर पर अपने आप को स्थापित करने के लिए काम करेगा।

उन्होंने कहा कि आज से अमृतकाल की यात्रा आरम्भ हो गई है, एक भारतीय के रूप में हमें भारत को पुनः उसी रूप में स्थापित करना है। हम संकल्प लें और देश की उन्नति के लिए निरंतर कार्य करें।

इस अवसर पर स्टॉफ आफिसर राजेश कुमार, विशेष सचिव एवं स्टॉफ आफिसर कृष्ण गोपाल, निजी सचिव अम्बरीश सक्सेना सहित मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button