Kanwar Yatra 2025: 24×7 निगरानी, हेल्प डेस्क… कांवड़ में महिला कांवड़ियों के लिए योगी सरकार का बड़ा प्लान
कांवड़ यात्रा में करीब 60 से 70 लाख महिला श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने महिला केंद्रित सुरक्षा माडल को लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस बार महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क पर महिला सिपाहियों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।
Kanwar Yatra 2025: सावन की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है और इस बार उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की योगी सरकार ने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा और खास प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adityanath) निर्देश पर 10,000 से ज़्यादा महिला पुलिसकर्मियों को कांवड़ यात्रा मार्गों पर तैनात किया गया है, ताकि महिला कांवड़िए बिना किसी डर के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।
पढें : कांवड़ यात्रा के लिए धारा 163 लागू! किस पर लगेगी रोक, क्या रहेगा चालू?
24 घंटे कंट्रोल रूम, महिला अधिकारियों की निगरानी
इस बार कांवड़ यात्रा के लिए पूरे प्रदेश को 11 जोन में बांटा गया है। हर जोन में खास कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनकी निगरानी दिन-रात यानी 24×7 महिला अधिकारी ही कर रही हैं। किसी भी मुश्किल में तुरंत मदद के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर भी महिला पुलिसकर्मी ही मौजूद रहेंगी।
बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल तैनात
पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कांवड़ यात्रा में कुल 66,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें से करीब 15% बल महिला पुलिसकर्मियों का है, जिसमें 8,541 महिला सिपाही और 1,486 महिला सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। हाल ही में हुई एक अहम बैठक में सीएम योगी को बताया गया कि इस साल लगभग 6 करोड़ श्रद्धालु यात्रा में शामिल हो सकते हैं, जिनमें से 60 से 70 लाख महिलाएं होंगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
महिला-केंद्रित सुरक्षा मॉडल पर फोकस
सीएम योगी ने साफ-साफ निर्देश दिए थे कि सुरक्षा व्यवस्था में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए। इसी के चलते, पूरे उत्तर प्रदेश में महिला श्रद्धालुओं के लिए खास हेल्प डेस्क, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की गश्त और रात में भी महिला पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
हेल्प डेस्क और ‘शक्ति हेल्प बूथ’ भी
खबरों के मुताबिक, यात्रा मार्गों पर 150 से ज़्यादा महिला हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। इन सभी पर महिला कांस्टेबल तैनात हैं जो मदद के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर सलाह भी देंगी। इसके अलावा, महिला स्वयंसेवी संगठनों की मदद से अलग-अलग जिलों में ‘शक्ति हेल्प बूथ’ भी बन रहे हैं। इन बूथों पर महिला श्रद्धालुओं को रुकने, जानकारी लेने और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेने की सुविधा भी मिलेगी।
रात में भी दिखेगी ‘नारी शक्ति’
तुरंत मदद के लिए बनी QRT यानी क्विक रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय कर दिया गया है। सीएम योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि हर QRT में महिला पुलिसकर्मी का होना जरूरी है, चाहे वो दिन की ड्यूटी हो या रात की। रात में भी महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी से महिला कांवड़ियों को ज्यादा सुरक्षित और आत्मविश्वास महसूस होगा।
मेरठ जोन में सबसे ज्यादा तैनाती
कांवड़ यात्रा के सबसे अहम मार्गों में से एक मेरठ जोनन में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद जैसे जिलों में कुल 3,200 महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं। इन जिलों में लगातार गश्त के अलावा, संवेदनशील जगहों पर खास नजर रखी जा रही है। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर कुछ किलोमीटर पर सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं।
ड्रोन, CCTV और सोशल मीडिया से भी निगरानी
सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए यात्रा मार्गों पर ड्रोन कैमरे और CCTV नेटवर्क से लगातार निगरानी हो रही है। साथ ही, सोशल मीडिया पर भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अफवाह या गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके।
सरकार की पूरी कोशिश है कि महिला श्रद्धालु न सिर्फ सुरक्षित यात्रा कर सकें, बल्कि उन्हें हर जगह सहयोग, सुविधा और सम्मान भी मिले। इस बार महिला कांस्टेबलों की सक्रिय मौजूदगी से कांवड़ यात्रा महिलाओं के लिए और भी ज्यादा आसान और सुरक्षित होने की उम्मीद है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV