Live Updateउत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Uttar Pradesh News: खत्म हुआ कुर्सी का सस्पेंस!कानपुर को मिला नया CMO: डॉ. हरिदत्त नेमी ने संभाली कमान

कानपुर को आखिरकार अपना नया सीएमओ मिल गया. पूर्व सीएमओ और हाइकोर्ट से स्टे लेकर आए डॉ हरिदत्त नेमी ने सीएमओ के पद पर ज्वाइन कर लिया है. कई दिनों की आपाधापी की स्थिति के बाद अब आखिरकार नेमी ने ज्वाइन कर लिया है.

Uttar Pradesh News: The suspense over the post is over! Kanpur gets a new CMO: Dr. Haridutt Nemi takes over

Uttar Pradesh News: कानपुर को आखिरकार अपना नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) मिल गया है! हाईकोर्ट से मिले स्टे (स्थगन आदेश) के बाद डॉ. हरिदत्त नेमी ने एक बार फिर सीएमओ पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। दफ्तर के बाहर उनके नाम का बोर्ड भी लग चुका है।

कुर्सी की खींचतान हुई खत्म

कई दिनों से चल रही असमंजस की स्थिति अब खत्म हो गई है। डॉ. हरिदत्त नेमी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने शासन के आदेश पर यह पदभार ग्रहण किया है।

पढ़ें : मैं इस ऑफिस का मालिक, गेट आउट…सांसद इकरा हसन को एडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता, मचा बवाल

निलंबन और फिर वापसी की कहानी

दरअसल, डॉ. हरिदत्त नेमी पर मनमाने ट्रांसफर, आदेश न मानने और अधीनस्थों पर पकड़ न होने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। इन शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें हटाने की सिफारिश शासन को भेजी, जिसके बाद डॉ. नेमी को निलंबित कर दिया गया था। उनकी जगह श्रावस्ती से डॉ. उदयनाथ को कानपुर का नया CMO बनाया गया था।

लेकिन, डॉ. हरिदत्त नेमी ने इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपील की। कोर्ट ने उनके निलंबन पर रोक लगा दी और साथ ही डॉ. उदयनाथ के कानपुर ट्रांसफर पर भी रोक लगा दी। कोर्ट का आदेश आते ही डॉ. नेमी कानपुर पहुंचे और खुद को सीएमओ बताते हुए कुर्सी पर बैठ गए।

दो CMO का मामला और शासन का अंतिम फैसला

जब डॉ. उदयनाथ को इसकी जानकारी मिली, तो वह भी कार्यालय पहुंच गए और कुछ समय के लिए दो-दो सीएमओ एक ही दफ्तर में बैठे नजर आए। डॉ. उदयनाथ का कहना था कि हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान तो है, लेकिन डॉ. नेमी को प्रक्रिया के तहत शासन के जरिए ही आना चाहिए था, सीधे कुर्सी पर बैठना ठीक नहीं।

ताज़ा अपडेट पढ़ें:  Newswatchindia.com :  हिंदी समाचार ,  टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग

इसके बाद शासन ने नया आदेश जारी किया। इस आदेश में डॉ. उदयनाथ को वापस श्रावस्ती भेज दिया गया और डॉ. हरिदत्त नेमी का निलंबन भी खत्म कर दिया गया। ये आदेश आने के बाद गुरुवार को डॉ. हरिदत्त नेमी ने विधिवत सीएमओ कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि वह शासन के आदेश पर आए हैं और अन्य किसी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया।

यह मामला कानपुर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था, और अब जाकर इस पर विराम लगा है।

नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार ,  उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें

राजनीतिक समाचार : भारत और दुनिया भर से राजनीति, राजनीतिक ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें न्यूज वॉच  इंडिया  पर  आज  की  नवीनतम समाचार पाएं  

हमें फॉलो करें:  हिंदी समाचार ,  ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव   में सबसे पहले पढ़ें  न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़  वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें  बॉलीवुड ,  लाइफस्टाइल , न्यूज़ और  नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें   हमारा ऐप डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और  नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें   हमारा Aopp डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Show More

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button