ट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबर

JAC Board Result 2023: JAC बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार खत्म

JAC Board Result 2023: JAC  बोर्ड का रिजल्ट 23 मई आज यानी मंगलवार को 10वीं और 12वीं साइंस परीक्षा का रिजल्ट 3 बजे जारी कर दिया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूली शिक्षा और (Shiksha-Vibhag) के सचिव K K Ravi Kumar और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थी और 5 अप्रैल मे खत्म हुई थी . और कक्षा 10वीं में 4,33,718 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 12 वीं साइस कक्षा में करीब 74000 परीक्षार्थी ने भाग लिया था. जारी नतीजे के मुताबिक जेएसी 10 वीं में 95.38 फीसदी छात्र पास हुए वहीं 12वी साइस में 81.34 फीसदी पास हुए.

जानकारी के मुताबुक बता दें इसके बाद, झारखंड 12वीं commerce और आटर्स की परिक्षा का परिणाम भी  जल्द  जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, ऑफिशियल नोटिफिकेशन  बोर्ड ने अभी इसकी तारीख रिलीज नहीं की हैं.

Read Also: JAC Jharkhand Board: झारखंड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए इन वेबसाइट पर रखें अपनी नजर. जल्द होने वाला इंतजार खत्म

आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपना परिणाम देख सकते है अब स्क्रीन पर एक Login Page प्रदर्शित होगा. अब  स्टुडेंटस को आवश्यक फ़ील्ड में अपना रोल नंबर भरे और फिर Submit Button पर क्लिक करें और 10वीं रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिख जाएगा. रि़जल्ट जानने के लिए छात्रों को मैसेज करना होगा- Result JH10 roll number या 56263 और इसे 5676750 पर सेंड कर दें. (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से विवि अनुदान आयोग, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC नेट जून-2023) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी है. जो भी छात्र इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, NTA UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर online आवेदन कर सकते हैं.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button