नई दिल्ली: बॉलीवुड में समय-समय पर एक नए कॉन्सेप्ट की फिल्में देखने को मिलता हैं जो दर्शकों को काफी पसंद भी आती है। ऐसे ही एक और नई फिल्म जल्दी ही फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी जो कि एक सामाजिक मुद्दे को भी दर्शाएगी। फिल्म के नाम के जैसे ही ये फिल्म भी बहुत एंटरटेनिंग भी होने वाली है। इस मूवी का नाम डबल एक्सेल (Double XL) है। फिल्म में मुख्य रूप में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा नज़र आएगीं।
मूवी है ज़रा हटकर
बॉडीवेट स्टीरियोटाइप को चुनौती देनेवाली यह स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी ड्रामा फिल्म, टीज़र लांच होते हुए ही चर्चा का विषय बन गयी है। अब, निर्माताओं ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज़ किया जिसमे सोनाक्षी सिन्हा नज़र आ रही हैं जिसने (Double XXL) फिल्म के चारों ओर की प्रत्याशा को और बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: Delnaaz Irani: 50वें जन्मदिन पर डेलनाज़ ईरानी ने BF से की सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीरें की सांझा
सतराम रमानी द्वारा निर्देशित, डबल एक्सएल दो प्लस-साइज महिलाएं, एक जो उत्तर प्रदेश से है और दूसरी जो अर्बन न्यू दिल्ली से हैं और वे एक ऐसे समाज से हैं जहां उन्हें अक्सर एक महिला के रूप में उनकी साइज के साथ सुंदरता या आकर्षण के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।
फिल्म में आएगें ये कलाकार नज़र
इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी (Double XXL) के ऑपोज़िट नज़र आएंगे ज़हीर इक़बाल और महत रघुवेन्द्र। गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया जा रहा है। डबल एक्सएल यह वाकाओ फिल्म्स, एलिमेन3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स सिनेमा प्रोडक्शन है।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज द्वारा किया गया है। डबल एक्सएल 04 नवंबर, 2022 को आपके नजदीकी थिएटर में आता है।