नई दिल्ली: कोरोना के केस कम होने के बाद से कई सारी फिल्में (OTT-Theatre Films) थियेटर में रिलीज हुई हैं। किसी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, तो कोई बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। अक्टूबर का हफ्ता शुरू हो गया है और इस महीने भी कई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने को तैयार हैं।
फिल्में और सीरीज़, जो होगीं इस महीने रिलीज़
डॉक्टर जी
एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने एक्टिंग के झंडे गाड़े हैं। उन्होंने अब तक बॉलीवुड (OTT-Theatre Films) को कई हिट फिल्में दी हैं। अब उनकी फिल्म डॉक्टर जी 14 अक्टूबर 2022 को थियेटर में रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा रकुलप्रीत सिंह और शेफाली शाह मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक डॉक्टर का रोल निभा रहे हैं।
कांतारा-ए लेजेंडॉ
ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को थियेटर (OTT-Theatre Films) में रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म आगामी 14 अक्टूबर को हिंदी में रिलीज होगी. कन्नड़ में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म के हिंदी ट्रेलर ने ऑडियंस को काफी प्रभावित किया। जब से साउथ की फिल्में हिंदी में अच्छा रिस्पॉन्स दे रही हैं, लोगों के मन में साउथ सिनेमा के प्रति झुकाव भी उतना ही बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के इस सीज़न में उतरेगें सबके नकाब, बॉलीवुड के ये अभिनेता करेगें वीकेंड का वार
कोड: नाम तिरंगा
परिणिति चोपड़ा स्टारर फिल्म कोड: नाम तिरंगा भी 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी। अब देखना ये होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना अच्छा रिजल्ट देती है।
गुड बैड गर्ल
सोनी लिव पर आने वाली वेब सीरीज गुड बैड गर्ल 14 अक्टूबर को रिलीज होने को तैयार है। विकास बहल और चैतली परमार ने ये शो बनाया है और इसका निर्देशन अभिषेक सेनगुप्ता ने किया है. आपको बता दें ये एक कॉमेडी वेबसीरीज है। समृद्धि दीवान इस शो में मुख्य भूमिका में हैं।
मिसमैच्ड सीजन 2
मिसमैच्ड सीजन 1 को 20 नवंबर 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। जहां दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। जबसे इसके दूसरे सीजन की खबरें सुर्खियों में आईं तब से फैंस रिलीज की डेट जानने के लिए बेताब थे। हाल ही में इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। इस वेबसीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ मुख्य किरदार में नजर आएंगे।