ट्रेंडिंगन्यूज़लाइफस्टाइल

Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में आया भूचाल, क्या है करेंसी का ताजा हाल?

नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट से लोगों ने उम्मीद छोड़ दी है। अब लोगों को यह लगता है कि उनका पैसा वापस नहीं आ सकता। कई लोगों का कहना है कि हमनें मार्केट में पैसा तो लगा दिया लेकिन इस समय हमारे पूरे पैसे डूब चुके हैं। बचे हुए कुछ पैसों को निकालने का अब कोई फायदा नहीं है।

क्रिप्टो मार्केट का हाल बेहाल

बता दें कि लोग खाली बैठकर बस इंतजार कर रहे हैं कि मार्केट उठेगी और वह नुकसान में ही सही क्रिप्टो मार्केट से बाहर आ जाएंगे। हालांकि बस यह उम्मीद ही लगाई जा सकती है। बीते कई दिनों से मार्केट का हाल बेहाल है। अगर आज के मार्केट के हाल की बात करें तो इस समय बिटकॉइन बेहद खराब स्थिती में चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale: दिवाली लेकर आ रहा अपने कस्टमर्स के लिए बंपर ऑफर, यहां से पाएं शानदार डिस्काउंट

बिटकॉइन ही नहीं बल्कि अन्य करेंसी के रेट भी गिर चुके हैं। अगर आज आप मार्केट का हाल देखते हैं तो यह कहा जा सकता है कि इससे उभरना निवेशकों के लिए आसान नहीं होगा। कुछ करेंसी का हाल तो ऐसा है कि उनके रेट 2 डॉलर से भी नीचे यानी 150 रुपये से भी कम हो चुके हैं।

क्रिप्टो करेंसी का हाल?  

एक्साआरपी क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.467509 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.39 फीसदी की गिरावट है।

डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.058922 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.08 फीसदी की गिरावट है।

बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 19,288.03 डॉलर का चल रहा है। इस समय यह 0.79 फीसदी की तेजी है पर चल रहा है।

एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1,309.21 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 2.08 फीसदी की तेजी है।

कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.368519 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.61 फीसदी की तेजी है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button