बिजनौर। थाना नहटौर क्षेत्र के गांव कासमपुर एक बुर्जुग बाबा की हत्या हो गयी। मृतक बाबा श्मशान घाट में रहते थे। उनकी धारदार हथियार से हत्या की गयी। पुलिस ने दो घण्टे बाद ही हत्या के आरोप में महारानी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के कासमपुर में बने श्मशान घाट में बुज़ुर्ग बाबा भोलेनाथ रहते थे। 3 महीने पहले ही भोलेनाथ के दूसरे साथी बाबा महारानी किन्नर के साथ रहने के लिये आये थे।
यह भी पढेंःउत्तराखंड में भूस्खलनः चमोली में भूस्खलन से तीन मकान जमींदोज, मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत
एसपी बिजनौर दिनेश सिंह ने बताया कि इन दोनों बाबाओं में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी। इस श्मशान घाट पर दोनों के वर्चस्व को लेकर खींचतान चल रही थी। बताया गया है कि दूसरे बाबा के साथी महारानी किन्नर ने रात को शराब पी। इसके बाद नशे में उसने बाबा भोलेनाथ की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
हत्यारोपी महारानी किन्नर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।