Hera Pheri 3: अक्षय कुमार के फिल्म में ना होने पर सुनील शेट्टी दिखे शॉक्ड, ये कहकर फैंस के बीच बढ़ाई उम्मीद
जिसके बाद से इस फिल्म (Hera Pheri 3) के फैंस के बीच काफी ज़्यादा मायूसी छाई हुई है। फिल्म को लेकर कई मीम्स भी शेयर हो रहे हैं और साथ ही एक्टर को फिल्म में लाने की भी मांग की जा रही है। बता दें फिल्म में उनकी जगह एक्टर कार्तिक आर्यन ले सकते हैं।
नई दिल्ली: आज के समय में शायद ही ऐसा कोई हो जिसने फिल्म हेरा फेरा (Hera Pheri 3) नही देखी होगी। ये फिल्म बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी मूवीज़ में शामिल होती है। लेकिन इस समय ये फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है। बता दें फिल्म के आने वाले पार्ट में फैंस को दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार नही देखने को मिलेगें। जिसके बाद से इस फिल्म (Hera Pheri 3) के फैंस के बीच काफी ज़्यादा मायूसी छाई हुई है। फिल्म को लेकर कई मीम्स भी शेयर हो रहे हैं और साथ ही एक्टर को फिल्म में लाने की भी मांग की जा रही है। बता दें फिल्म में उनकी जगह एक्टर कार्तिक आर्यन ले सकते हैं।
खबर पर सुनील शेट्टी ने कही ये बात
बात राजू के रोल की हो तो फिर किसी और एक्टर के बारे में सोचना मुश्किल ही नही नामुमिकन सा लगता है। अक्षय कुमार से ज़्यादा इस रोल में शायद ही कोई फिट हो। इसी के साथ फिल्म के एक और एक्टर सुनील शेट्टी एस खबर से शॉक्ड दिखें। इस खबर पर शुनील शेट्टी ने कहा कि मैं ये खबर सुनकर शॉक्ड हूं। फिल्म के फ्रेंचाइज़ी के लिए मैनें, परेश जी और अक्की ने एकसाथ हां कहा था फिर ऐसा कैसे हो गया पता नहीं। फिल्म के प्रमोशन खत्म होने के बाद मैं फिल्म के डायरेक्टर साजिद नाडियावाला से बात करुंगा और कि अक्षय फिल्म में वापस आ जाएं।
यह भी पढ़ें: Bollywood Ke Kisse: ऐसा क्या हुआ कि राजेश खन्ना ने अपने ही दोस्त को मारी लात? देखते ही देखते बिखर गई दोस्ती
अक्षय ने खुद किया फिल्म से इंकार
बता दें अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी ख़ुद से दी थी। हाल ही में हुए हिन्दुस्तान टाइम्स में हुए लीडरशीप समिट में इंटरव्यू को दौरान एक्टर ने इस बात का खुलासा किया। उन्होने बताया कि वो फिल्म के इस पार्ट की स्क्रिप्ट से खुश नहीं है इसलिए उन्होने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए। जिसके बाद एक्टर परेश रावल ने फिल्म कार्तिक के होने की बात बताई थी। अभ ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री वापस से होती है या फिर कार्तिक उनकी कमी बेहतरीन तरीके से पूरी करेगें।