उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मुख्य सचिव ने कहा- यूपी में फरवरी में आयोजित होगा जी-20 सम्मेलन, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये

उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश की समृद्धशाली संस्कृति से परिचित होगें। इसके लिए उन्हें काशी, अयोध्या, मथुरा, आगरा और बुंदेलखंड आदि क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया। जी-20 सम्मेलन की विभिन्न विषयों पर बैठक आगरा, लखनऊ, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा व आगरा में होना प्रस्तावित हैं।

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश में फरवरी में आयोजित जी-20 सम्मेलन के लिए बैठक की। उन्होने जी-20 सम्मेलन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिय हैं।                

मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 सम्मेलन फरवरी, 2023 में उत्तर प्रदेश में होना प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल आएंगे। इनके भव्य स्वागत की तैयारियां एक माह पहले से ही शुरु हो जाएंगी। इसलिए होटल, आवास, शहर की सजावट, परिवहन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, चिकित्सा व सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्थाएं समय से कर ली जायें।

 श्री मिश्र ने कहा कि आयोजन स्थल, एयरपोर्ट सहित पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाये। रूट की मैपिंग के साथ सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट एवं आयोजन स्थलों पर पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित कर लिया जाये। किसी भी आगंतुक को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढेंः धामी सरकार का फैसलाः उत्तराखंड UCC ड्राफ्ट कमेटी का कार्यकाल मई तक बढाया

उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश की समृद्धशाली संस्कृति से परिचित होगें। इसके लिए उन्हें काशी, अयोध्या, मथुरा, आगरा और बुंदेलखंड आदि क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया। जी-20 सम्मेलन की विभिन्न विषयों पर बैठक आगरा, लखनऊ, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा व आगरा में होना प्रस्तावित हैं।

इस बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, सचिव नगर विकास रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button