Women fought for Same Husband: पति के लिए दो सौतनों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिलोखड़ी चौकी के बाहर का है । जहां साजिद नाम के युवक ने दो शादियां कर रखी हैं। पुलिस ने देर शाम किसी मामले में साजिद को गिरफ्तार कर लिया । इस पर पहली पत्नी फराह और दूसरी पत्नी निशा साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पर पहुंच गई। लेकिन दोनों का आमना-सामना होते ही वहां बखेड़ा खड़ा हो गया। वे दोनों पत्नियां आपस में मारपीट करने पर उतारू हो गईं ।
मेरठ। एक व्यक्ति की दो पत्नियां पति का पूरा हक़ जताने के लिए आपस में भिड़ गयीं। दोनों सौतनों में पुलिस चौकी के सामने जमकर मारपीट हुई। किसी ने उनकी लड़ाई की वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रही है।
ये मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिलोखड़ी चौकी के बाहर का है । जहां साजिद नाम के युवक ने दो शादियां कर रखी हैं। पुलिस ने देर शाम किसी मामले में साजिद को गिरफ्तार कर लिया । इस पर पहली पत्नी फराह और दूसरी पत्नी निशा साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पर पहुंच गई। लेकिन दोनों का आमना-सामना होते ही वहां बखेड़ा खड़ा हो गया। वे दोनों पत्नियां आपस में मारपीट करने पर उतारू हो गईं ।
यह भी पढेंः Hanuman Mandir: असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी प्रतिमा को किया खंडित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
बताया जा रहा है कि दूसरी पत्नी निशा का मोबाइल पति ने पहली पत्नी फराह को दे दिया था । फराह ने जैसे ही निशा पर अपना मोबाइल दिखा तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरु हो गयी। पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया ।
पुलिस ने चरस बेचने के मामले के आरोपी साजिद को गिरफ्तार किया था । दोनों पत्नियां साजिद को छुड़ाने के लिए चौकी पर आई थी। लेकिन पुलिस ने साजिद पर कानूनी कार्रवाई की है।