ट्रेंडिंग

Umesh Pal Murder: माफिया अतीक अहमद, पत्नी-भाई, दोनों बेटे नामजद, गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। विधायक की हत्या का आरोपी अतीक अहमद व उसके गैंग पर लगा था। इस हत्या मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उमेश पाल व उनके सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी, 2023 को अंधाधुंध फायरिंग करके कर दी थी। घटना के समय वह अपने घर के पास सड़क पर अपनी क्रेटा कार से नीचे उतार रहे थे।

प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के गवाह उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में धूमनगंज थाने एफआईआऱ दर्ज करायी गयी है। इस दोहरे हत्या कांड में माफिया अतीक अहमद, पत्नी, भाई, दोनों बेटों सहित सात नामजद कराया गया है।


इस मामले में अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ, अतीक के बेटों, मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में एफआइआर लिखाई है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना


मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में अपराध संख्या 0114 धारा 147,148, 149,302,307, 120 बी,506,34, विस्फोटक अग्नि विस्फोटक अधिनियम 1908 (3), आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 (7) के तहत दर्ज मुकदमा हुआ है। रिपोर्ट में अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद अतीक का भाई व पूर्व विधायक अशरफ, अतीक के बेटे मोहम्मद मुस्लिम और अतीक नामजद होने के साथ ही कई अन्य नामजद है।

यह भी पढेंःUP Assembly: CM योगी ने माफिया अतीक अहमद पर सपा को बुरी तरह घेरा,अखिलेश की कर दी बोलती बंद !


उमेश पाल हत्याकांड में कई नामजद आरोपी पहले ही जेलों में बंद हैं। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गयीं है। ये टीमें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके मिलने के हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।


बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। विधायक की हत्या का आरोपी अतीक अहमद व उसके गैंग पर लगा था। इस हत्या मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उमेश पाल व उनके सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी, 2023 को अंधाधुंध फायरिंग करके कर दी थी। घटना के समय वह अपने घर के पास सड़क पर अपनी क्रेटा कार से नीचे उतार रहे थे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button