ट्रेंडिंग

FIR in Lucknow: अभिनेता शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान सहित कई के खिलाफ FIR दर्ज

जसवंत शाह का कहना है कि उन्होंने जो फ्लैट बुक कराया था, उसे किसी और को बेचकर उनके साथ आपराधिक विश्वघात किया गया है। इसलिए पुलिस ने उनकी तहरीर पर तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 (आपराधिक विश्वघात) के तहत मामला दर्ज किया है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लखनऊ । बालीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान( Actor Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) खिलाफ लखनऊ में (FIR in Lucknow) एफआईआर (FIR) दर्ज करायी गयी है। गौरी खान के साथ ही कई अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।


लखनऊ पुलिस के मुताबिक राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी( Sushant Golf City) थाने में यह FIR दर्ज हुई। इस रिपोर्ट में तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड( Tulsiyani Construction and Developers Limit) के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और ब्रांड एंबेसडर गौरी खान पर FIR दर्ज करायी गयी है। यह रिपोर्ट मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह की शिकायत पर दर्ज हुई है।


जसवंत शाह का आरोप है कि उन्होंने अगस्त, 2015 में तुलसियानी गोल्फ व्यू (Tulsiyani Golf View) में एक फ्लैट बुर कराया था। वह तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एम्बेसडर गौरी खान से प्रभावित थे। उन्हें 2016 तक फ्लैट पर कब्जा देने का वादा किया गया था। इन पर उन्होंने कंपनी को 85.46 लाख रुपये अदा कर दिये। लेकिन अभी तक फ्लैट नहीं दिया गया।


जसवंत शाह का कहना है कि उन्होंने जो फ्लैट बुक कराया था, उसे किसी और को बेचकर उनके साथ आपराधिक विश्वघात किया गया है। इसलिए पुलिस ने उनकी तहरीर पर तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 (आपराधिक विश्वघात) के तहत मामला दर्ज किया है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button