ED Raids: लालू प्रसाद यादव के समधी पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव के घर हुई छापेमारी
लालू प्रसाद यादव के चौथे नंबर की बेटी रागिनी की शादी पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव के बेटे राहुल यादव के साथ हुई है। राहुल का अपना व्यवसाय है। लालू के रिश्तेदारी के चलते ही जितेन्द्र यादव का आवास पर छापेमारी हुई है। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस को विश्वास में लिया गया था, लेकिन गाजियाबाद पुलिस प्रशासन को छापेमारी के दौरान केवल सुरक्षा की दृष्टि के लिए इस्तेमाल किया गया।
गाजियाबाद। आईआरसीटीसी (IRCTC) घोटाले यानी बिहार में रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED Raids) ने शुक्रवार को पूर्व रेलमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव से घरों, रिश्तेदारी व नजदीकियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने बिहार, यूपी व दिल्ली में 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।
इसी क्रम में गाजियाबाद में भी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम में यहां राजनगर स्थित पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव के घर पर छापेमारी की। पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व रालोद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी हैं।
लालू प्रसाद यादव के चौथे नंबर की बेटी रागिनी की शादी पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव के बेटे राहुल यादव के साथ हुई है। राहुल का अपना व्यवसाय है। लालू के रिश्तेदारी के चलते ही जितेन्द्र यादव का आवास पर छापेमारी हुई है। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस को विश्वास में लिया गया था, लेकिन गाजियाबाद पुलिस प्रशासन को छापेमारी के दौरान केवल सुरक्षा की दृष्टि के लिए इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढेंः CRPF Bike Rally: सीआरपीएफ की महिला कमांडो बाइक रैली पहुंची आगरा, मंत्री बघेल ने की अगवानी
लालू प्रसाद यादव के समधी के घर पर छापे की खबर पाकर वहां मीडिया कर्मी ही पहुंचे। लेकिन ईडी की टीम ने किसी से भी बात नहीं की और न ही किसी तरह की जानकारी दी। छापेमारी के दौरान जितेन्द्र यादव के आवास के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।