उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Devkinandan Thakur Ji: विश्व शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर ने खेली फूलों, लड्डू, गुलाल-अबीर की होली

कानपुर । परमपूज्य विश्व शांतिदूत व सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज (Devkinandan Thakur Ji Maharaj) मंगलवार को कानपुर पहुंचे। यहा उन्होंने कानपुर के मोतीझील मैदान में अपने भक्तों संग फूलों, लड्डूओं, गुलाल-अबीर औप लठमार होली खेली। इसके लिए पहली बार वृंदावन से कानपुर होली खेलने की पूरी टोली आयी थी। इस होली खेलने के कार्यक्रम के लिए पूरे मोतीझील मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया था।


पहली बार वृंदावन की तर्ज़ पर कानपुर में भी खेली गयी। बता दें कि मथुरा की ऐतिहासिक होली को विश्व शांति सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया। यह होली का कार्यक्रम दोपहर बारह बजे से सांय पांच बजे तक चला। इस दौरान सभी ने विश्व शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर जी के सानिध्य में फूलों, लड्डू, गुलाल-अबीर व लठमार होली खेलने का खूब लुफ्त उठाया।

यह भी पढेंः Umesh Pal Murder: STF की रडार पर अब हैं माफिया अतीक अहमद गैंग की मदद करने वाले पुलिसवाले !


इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक विपिन बाजपेयी ने बताया कि इस बार कानपुर में गुरुजी पंड़ित देवकीनंदन ठाकुर के सानिध्य में सब भक्त वृंदावन में होने वाली होली का आंनद कानपुर में भी लें सके।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button