गाजियाबाद (Ghaziabad) में जनरल वीके सिंह ने मुठभेड़ में मारे गए अशद और गुलाम की मौत के बाद यूपी पुलिस को दी बधाई और साथ ही योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की है।
वीके सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में अब बदमाशों को यूपी पुलिस का खौफ नजर आता साफ़ देखा जा रहा है साथ ही बदमाश या तो जेल में नजर आ रहे हैं या फिर सीधे ऊपर।
वहीं इस मुठभेड़ को लेकर तमाम विपक्षी नेता सवाल खड़े कर रहे हैं, जिस तरह से विपक्ष अब सरकार के ऊपर हमलावर होता नजर आ रहा है, झांसी मुठभेड़ पर सवाल खड़े हो रहे हैं विपक्ष की ओर से एक बार फिर विकास दुबे एनकाउंटर और गाड़ी पलटने वाली स्क्रिप्ट यूपी पुलिस के तरफ से दोहराई गई है।