ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Poonch Terrorist Attack: Jammu-kashmir मे आतंकी हमला मे मारे गए सैनिको के परिवार वालो को सरकार ने की 1 करोड रूपये का मुआवजा देना की घोषणा

Latest Jammu and Kashmir News (जम्मू कश्मीर समाचार)! जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गुरुवार को एक बार फिर पुलवामा दोहराने की कोशिश की जिसमे देश के 4 जवानो को खो दिया है दरअसल जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके मे  सेना की गाड़ी पर आतंकियो ने हमला कर दिया. हमले के बाद सेना की गाडी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 सैनिक जवान शहीद हो गए  जबकि 1 घायल है. हादसे की खबर मिलते ही सेना के उच्च अधिकारी (Army Officers) और पुलिस टीम मौके पहुंची और मामले की जांच करने में लग गई.

हमला मे किया गया ग्रेनेड (Grenade) का  इस्तेमाल

भारतीय सेना (Indian Army) ने बताया कि 20 अप्रैल  यानी गुरुवार  दोपहर 3 बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे (Highway) से गुजर रहे आर्मी की गाडी पर अज्ञात आतंकवादियों ने हमला बोल दिया. आतंकवादियों ने हमला करने के लिए ग्रेनेड (Grenade) का भी इस्तेमाल किया, जिससे सेना की गाडी में आग लग गई.

सर्च ऑपरेशन(search operation) जारी है

बता दें कि इस इलाके में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन (Counter Terrorist Operation)के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के इस भीषण हादसे मे भारतीय सेना के लायंस देवाशीष बसवाल, लायंस एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, हवलदार मनदीप सिंहऔर सिपाही सेवक सिंह शहीद हुए है  वहीं एक अन्य जवान को गंभीर रूप से घायल स्थिति में तुरंत राजौरी के आर्मी हॉस्पिटल(Army hospital) ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है

सरकार देगी 1 करोड रूपये का मुआवजा

इस हमले में जो 5 जवान शहीद हुए है उनमें एक ओडिशा का रहने वाला था और 4 पंजाब के रहने वाले है  इन जवानो में किसी की 7 महीने की बेटी है तो किसी का 4 महीने का बेटा है पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को आतंकी हमले में जान गवाने वाले पंजाब के 4 सैनिको के परिवार वालो को 1 करोड रूपये का मुआवजा देना की घोषणा की है.

आंतकी हमले को 5 हमलावरो ने अंजाम दिया था.

शुक्रवार को इस मामले में हमलावरो को हिरासत में ले लिया है  उनसे पुछताछ की जा रही है पुंछ के आंतकी हमले को 5 हमलावरो ने अंजाम दिया था. इनमे से 3 विदेशी और 2 भारत के थे. ये सुनियोजित हमला G 20 शिखर सम्मेलन से पहले सनसनी पैदा करने के मकसद से किया गया था

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button