ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Business Breaking News; ED ने BYJU’s के 3 ठिकानों पर मारा छापा, FEMA के तहत कार्रवाई

BYJU’s Company : 29 अप्रैल शनिवार यानी आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने BYJU’S के फाउंडर और (CEO Ravindran) रवींद्रन के बेंगलुरु स्थित 3 ठिकाने की तलाशी ले रही है। ED फॉरेन एक्सचेंग मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई की जा रही है यह छापेमारी BYJU’S रवींद्रन और उनकी कंपनी Think and learn pvt ltd के ठिकानों पर की गई है।

एजेंसी ने दावा दिया है अधिकारियों ने तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और digital data जब्त किया है. जांच एजेंसी के मुताबिक कंपनी को साल 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (foreign direct investment) मिला है। इसके अलावा कंपनी ने भी FDI के नाम पर पैसा अलग-अलग देशों में भेजा है

प्रवर्तन निदेशालय ED ने एक बयान ने बताया कि BYJU’S के नाम से एडटेक प्लेटफॉर्म चलाने वाली think and learn pvt Ltd ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से अपने financial statement तैयार नहीं किए और खातों का ऑडिट नहीं कराया। इसलिए इसकी जांच की जा रही है।

Read Also : BYJU’s Company News and Updates in News Watch India

जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई निजी लोगों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर की गई है। इसके अलावा रवींद्रन पर आरोप लगाया गया है कि उनके नाम पर कई समन जारी किए गए, लेकिन वह ED से बचते रहे और कभी पेश नहीं हुए. BYJU’s update

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button