ट्रेंडिंगन्यूज़लाइफस्टाइल

Honda Elevate: नई एलिवेट एसयूवी, आज करेंगी भारत में एंट्री,Hyundai Creta, Kia Seltos को देगी टक्कर

भारत पहला देश होगा जहां होंडा एलिवेट को (Honda Cars India)होंडा कार्स इंडिया 6 जून यानी आज मंगलवार को All New Elevate SUV पेश करेगी. इसके अलावा, होंडा सिटी(honda city) और होंडा अमेज (honda amaze)के बाद नई होंडा एलिवेट कार मैन्युफैक्चरर (manufacturer)का तीसरा वॉल्यूम पिलर होगा. ये कार मैन्युफैक्चरर के लिए एक make-or-break प्रोडक्ट हो सकता है. आज हम आपको अपकमिंग हुंडई क्रेटा के फीचर्स से लेकर कीमत तक की सारी जानकारी देंगे.

नई एलिवेट एसयूवी के फीचर्स

(New Elevate SUV) एलिवेट एसयूवी में LED हेडलैंप, DRLs और टेललैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील और 1 इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
(touchscreen Infotainment System) डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी खासियतें इस गाडी में मिल सकती हैं.

संभावना जताई जा रही है कि सेडान में 6-speed MT और 7-speed CVT ऑप्शन के साथ 1.5-लीटरVTEC DOHC पेट्रोल इंजन (121PS की मैक्सिमम पावर (maximum power)और 145Nm का पीक टॉर्क) है. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (Strong Hybrid Powertrain)देखने के मिल सकता जिसमें 1.5-लीटर Atkinson-साइकिल पेट्रोल इंजन से कनेक्टेड 1 automatic charging, 2-motor e-CVT सिस्टम शामिल है.

नई एलिवेट एसयूवी की कीमत

कहा जा रहा है एलिवेट का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor से होगा.
और होंडा एलिवेट SUV की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

कब होगी नई एलिवेट एसयूवी लॉन्च

आपको बता दें इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग की शुरूआत पहले से ही हो जा चुकी है इसका टोकन अमाउंट 21,000 रुपये है. आज 6 जून को कंपनी ऑल न्यू एलिवेट SUV को ग्लोबल लेवल पर पेश करेगी जिसमें भारत पहला देश होगा जिसमें ये कार सबसे पहले डेब्यू करेगी. आपको बता दे इस कार को आने वाले फेस्टिव सीजन(festive season) से पहले लॉन्च किया जा सकता है.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button