खेलट्रेंडिंगन्यूज़

सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले WWE सुपरस्टार समरस्लैम में करेंगे परफॉर्म

Summerslam 2023: इस वक्त WWE में समरस्लैम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए अभी तक किसी मुकाबले का ऐलान नहीं हुआ है,  लेकिन कई स्टोरीलाइंस ने दिलचस्प मोड़ लेने की शुरुआत जरूर कर दी है। गुंथर (Gunther) जैसे और रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे टॉप चैंपियन सुपरस्टार्स इस बार समरस्लैम में परफॉर्म करते नजर आएंगे.

the rock

बता दें मौजूदा रोस्टर में कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो अब तक इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई बार मुकाबला लड़ चुके हैं। जिनमें से कुछ मौकों पर उन्हें जीत मिली और कई बार हार का सामना करना पड़ा। इस लेख के जरिए आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE Superstars के बारे में, जिन्होंने समरस्लैम में सबसे ज्यादा जीत हासिल की.

ए जे स्टाइल्स (AJ Styles) के नाम 12 जीत

आपको बता दें WWE समरस्लैम के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले ए जे है। जानकारी के मुताबिक बता दें  रेटेड-आर सुपरस्टार (WWE Superstars) ने 1998  में इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने सेबल के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में मार्क मेरो (Marc Mero) और जैकलीन की टीम को मात दी थी।

AJ Styles

ए जे अब तक इस इवेंट में 14 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें उन्होंने 12 बार जीत अपने नाम की और 2 बार हार का सामना करना पड़ा। उनका समरस्लैम में अंतिम मुकाबला 2021 में आया, जिसमें उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth rollins) को हराकर सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड बनाया था.

WWE Superstars रैंडी ऑर्टन के नाम 8 जीत

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) मौजूदा वक्त में चोट के कारण पिछले एक वर्ष से रिंग से दूरी बनाए हुए थे। WWE इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में गिने जाने वाले ऑर्टन ने साल 2003 में अपना समरस्लैम डेब्यू किया था, जहां उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच (Elimination Chamber Match) में Triple H के हाथों मात मिली थी।

WWE Superstars Randy Orton

रैंडी ऑर्टन 16 बार इस इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं और सबसे ज्यादा समरस्लैम मुकाबला लड़ने के मामले में द वाइपर, अंडरटेकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। इन 16 मुकाबलों में उनकी 8 बार जीत हुई और 7 बार मात वहीं उनका एक मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। उनका समरस्लैम में आखिरी मैच 2021 में आया था, जहां वो मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ ए जे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (omos) की टीम को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे।

Read: Latest News in Hindi | News Watch India

WWE Superstars सैथ रॉलिंस के नाम 6 जीत

सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth rollins) ने 2012 Survivor Series में मेन रोस्टर पर कदम रखा, लेकिन समरस्लैम में डेब्यू के लिए उन्हें लगभग 2 वर्ष लंबा इंतज़ार करना पड़ा। 2014 में हुए इस प्रीमियम लाइव इवेंट (premium live event) से कुछ वक्त पहले सैथ रॉलिंस ने अपने दोस्तों को धोखा देकर द शील्ड (The shield) का अंत किया था। इसलिए उस साल समरस्लैम में उनकी भिड़ंत डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्स्ली) से हुई, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।

Seth rollins

आपको बता दें इस समय सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन (world heavyweight champion) हैं और 2021 में उनका समरस्लैम के सबसे बड़े इवेंट में आखिरी मुकाबला आया था, जहां उन्हें ए जे के हाथों हार मिली थी। वो अब तक 8 बार इस इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें उन्हें 6 बार जीत और 2 बार हार मिली है.

WWE समरस्लैम में Brock Lesnar के नाम हैं 6 बड़ी जीत

ब्रॉक लेसनर (brock lesnar) ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और कंपनी में काम करने के दौरान उन्होंने 2014 तक खूब सफलता मिली थी। उनका समरस्लैम में डेब्यू 2002 में हुआ था, जहां उन्होने The Rock (Dwayne Douglas Johnson) को हराकर WWE ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बीच 2012 से लेकर 2019 तक लगातार इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बने रहे। जहां उन्हें रोमन रेंस के हाथों मात मिली। वो अब तक 11 बार समरस्लैम में मुकाबला लड़ चुके हैं, जिनमें उन्हें 6 मौकों पर जीत हासिल की.

Brock Lesnar
Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button