अंदर की बातट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

ट्विटर पर की डॉनल्ड ट्रंप ने वापसी, जिसका लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

Donald Trump news: Donaldअमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने X प्लेटफॉर्म पर वापसी की खुशखबरी सुनाई है। ट्रंप को ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसके बाद वह अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल खोला था। एलन मस्क ने ट्रंप को X पर वापसी के लिए कहा था, जिसे ट्रंप ने अभी तक अनुशासित नहीं किया था। ट्रंप के X पर 8.6 करोड़ फॉलोवर्स हैं। ट्रंप ने वापसी के बाद मगशॉट पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानकारी के मुताबिक बता दें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आखिरकार X प्लेटफॉर्म पर वापस लौट आए है। बता दें कि ट्रंप को ट्विटर से बैन कर दिया गया था। जिसके तुरंत बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खोला था। बीते साल, जब एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली थी तो उन्होंने ट्रंप को एक बार फिर से X प्लेटफॉर्म पर वापस आने के लिए कहा था। लेकिन डॉनल्ड ट्रंप ने इसे लेकर कुछ ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।

डॉनल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी केस में खुद को किया था सेरेंडर

लेकिन अब ट्रंप X प्लेटफॉर्म पर वापस आ चुके हैं। वापसी के बाद बाद ट्रंप ने X पर मग शॉट की एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो पोस्ट करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने लिखा था कि कभी घुटने न टेके। बता दें कि ट्रंप ने जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी केस में खुद सेरेंडर कर दिया था। यह फोटो फुल्टन काउंटी जेल में खींची गई थी। बता दें कि मगशॉट का मतलब केवल चेहरे की फोटो होता है।

करोड़ों की संख्या में फॉलोवर्स हैं डॉनल्ड ट्रंप के
डॉनल्ड ट्रंप के ट्विटर पर करोड़ों में फॉलोवर्स हैं। ट्रंप को यहां लगभग 8.6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में मगशॉट पोस्ट के आते ही यह जमकर वायरल हो गया। लगभग 2.5 करोड़ लोगों ने यह पोस्ट देखी है। 4.35 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है और कई लाख लोगों ने इसे साझा भी किया है। कई लोगों ने ट्रंप को वापसी की बधाई दी है। वहीं, कई ने मजाक उड़ाया है। कुछ लोगों ने कहा है कि आप ये प्लेटफॉर्म छोड़कर चले जाइए। तो वहीं, एक यूजर ने कहा यह अब तक कि सबसे अच्छी वापसी है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button