ट्रेंडिंगन्यूज़राजनीति

Congress की हैदराबाद बैठक संपन्न ,खड़गे ने कहा लोकतंत्र और संविधान संरक्षण की चुनौती !

Congress की हैदराबाद में चल रही दो दिवसीय बैठक आज समाप्त हो गई। इस बैठक में Congress ने कई प्रस्ताव भी पारित किये हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण की हो रही है। खड़गे ने कहा है कि मौजूदा समय में कांग्रेस की चिंता बीजेपी को अगले चुनाव में सत्ता से हटाने की है। जब महात्मा गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के भी सौ साल पुरे हो रहे हैं तो ऐसे समय में बीजेपी को सत्ता से हटाने की जरूरत है। खड़गे ने कहा कि महात्मा गाँधी की सबसे उचित श्रद्धांजलि 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी आगे आने वाली चुनौतियों से अवगत हैं। ये चुनौतियाँ सिर्फ कांग्रेस की ही नहीं है बल्कि ये भारतीय लोकतंत्र के अस्तित्व और भारतीय संविधान के संरक्षण की चिंता को लेकर भी है।


बीजेपी पर वार करते हुए खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के मुंबई में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक के दौरान सरकार ने एक देश एक चुनाव पर सहमति बनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने एजेंडे के लिए उन्होंने सभी पाराम्पराएं तोड़ दी है और पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को समिति का अध्यक्ष चुन लिया। खड़गे यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यह सरकार ऐसे कदम ठाणे के लिए जानी जाती है जिसका कोई मतलक़ाब नहीं होता। खड़गे ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि Congress ने ही संविधान की नीव रखी थी और इस प्रकार संविधान का रक्षा करना भी हमारी ही जिमेदारी है। हमें इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ना होगा।


खड़गे ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है और देश में एक वैक्लपिक सरकार बनने के लिए हमें परिश्रम करने की जरूरत है। अगले साल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में महात्मा गाँधी के चुने जाने की शताब्दी भी है। और 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना महात्मा गाँधी को सबसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
खड़गे ने कांग्रेस के लोगों को कहा कि काफी म्हणत करने की जरुरत है ताकि पांच राज्यों के चुनाव में पार्टी को जीत हासिल हो सके। खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास और सामाजिक काम का मॉडल पेश किया है। हमें ऐसी कल्याणकारी योजनाओं का पूरे देश तक पहुंचाना है।

Read: कांग्रेस की हैदराबाद बैठक संपन्न, खड़गे ने कहा लोकतंत्र और संविधान संरक्षण की चुनौती!


खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि बजपअपने शासन के दस सालों में आम लोगों के सामने कई चुनौतियाँ बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री मोदी गरीबो ,मजदूरों और महिलाओं कि चिंता की बात नहीं करते। वे युवाओं की चिंता की बात नहीं करते। ऐसी हालत में हम मूक दर्शक नहीं बने रह सकते।हमें अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। और इसके लिए हमें काफी परिश्रम करने की जरूरत है। अब हम एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। बीजेपी को हराना ही हाम्रा लेश्या है और और इस लक्ष्य को हमें पाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एकता और अनुशासन के जरिए ही हम पाने विरोधियों को हरा सकते हैं। यह कर्नाटक में देखने को मिला। हम एक हुए और सफल रहे।


हम तेलंगाना में भी पूरी ताकत के साथ उतर रहे हैं। हम इस प्रतिज्ञा के साथ आज हैदराबाद को छोड़ रहे हैं कि आने वाले सभी चुनावों में हम जीत हासिल करेंगे। यह हमें दृढ विश्वास भी है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button