Latest Politival News Pumjab: हालाकि अभी यह सब कयास ही है लेकिन दो दिन पहले जिस तरह से बीजेपी के आठ बड़े नेता कांग्रेस के साथ जुड़े है उससे तो यही लगता है कि पंजाब में बीजेपी के लिए अभी भी कोई बड़ी जमीन तैयार नही है ।बता दें कि जिन आठ नेताओं ने बीजेपी को छोड़ा है और कांग्रेस का हाथ थामा है वे सभी अमरिंदर सिंह के हो आदमी है ।जब अमरिंद्र सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे थे तभी ये आठ नेता भी बीजेपी के साथ जुड़े थे और कांग्रेस पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे ।लेकिन साल भर बाद अब बहुत कुछ बदला बदला नजर आ रहा है ।
Read More : Latest Entertainmemt News Entertainment Samachar Today
राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि पंजाब बीजेपी में जो नाराजगी है उसमे सुनील जाखड़ को लेकर बीजेपी के पुराने नेता काफी खफा हैं। बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हम सुनील जाखड़ को बात नही मान सकते । वे बाहर से आकर हमारा हक खा रहे है ।
सच क्या है यह कोई नहीं जानता ।परदे के पीछे कौन खेल रहा है यह भी किसी को नही मालूम ।लेकिन बड़ी बात यह भी है कि पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष बने सुनील जाखड़ भी बहुत खुश नही है ।इनको भी लग रहा है कि पार्टी के लोग इनसे नाराज हो रहे है जबकि उन्होंने ऐसा कुछ गलत कदम नहीं उठाया है लेकिन बीजेपी के भीतर यह बात जरूर है कि जाखड़ बाहर से आए है और वे अपनी राजनीति कर रहे हैं ।
Also Read More: Latest Political News | Political Samachar Today Live
बता दें कि सुनील जाखड़ भी कैप्टेन के साथ ही बीजेपी में गए थे ।बीजेपी को उम्मीद थी कि इन लोगों के पार्टी में आने से काफी लाभ हो सकता है ।अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी को अच्छी सीट भी मिल सकती है ।बीजेपी का चुनाव में क्या होगा यह वक्त ही बताएगा लेकिन इतना सच है कि पंजाब बीजेपी में अभी काफी कुछ चल रहा है ।कई नेता आप के साथ जा रहे है तो कई नेता कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं ।ऐसे में बीजेपी को कोई लाभ इन कांग्रेसी नेताओं से नही मिल रहे हैं ।
Read Here : Latest Cricket News in Hindi Today | Cricket Samachar Today
बीजेपी को परेशानी था है कि पंजाब में उसकी स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है । इस बात का अंदाजा अमरिंद्र सिंह को भी है लेकिन वे कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है ।कैप्टाई खुद भी अकेला महसूस कर रहे है ।ऐसे में कई लोग मान रहे है कि लोकसभा चुनाव से पहले सिंह फिर से कांग्रेस में लौट सकते हैं । बता दें कि कैप्टन कुछ दिन पहले ही सोनिया गांधी से मिले थे ।इस मुलाकात में क्या बात हुई यह कोई नहीं जानता ।हालाकि कैप्टेन ने बाद में बताया था कि उनकी किसी से मुलाकात नही हुई है और उन्होंने यह भी का था की वे बीजेपी के साथ ही रहेंगे और अपना फैसला नही बदलेंगे ।
लेकिन राजनीति में यह सब नही चलता ।जो बोला जाता है वह किया नही जाता ।कैप्टेन आगे क्या करेंगे इस पर सबकी निगाह टिकी है ।