सनातन धर्म की रक्षा हेतु शिवशक्ति धाम डासना में माँ बगलामुखी महायज्ञ और महाकाली पीठ मुरादनगर में हवनात्मक महाचंडी यज्ञ का शुभारंभ हुआ
Sanatan Dharm: विधायक अजीतपाल त्यागी द्वारा विधिवत पूजन करके महाकाली पीठ में महाचंडी यज्ञ का शुभारंभ हुआ
वर्तमान परिस्थितियों में हिन्दुओ के लिये माँ महाकाली और माँ बगलामुखी का शरणागत होना ही एकमात्र मार्ग-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी
शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज जी के मार्गदर्शन में महाकाली पीठ(श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा) मुरादनगर में सभी सनातनियों के परिवार सहित सनातन धर्म की रक्षा हेतु हवनात्मक महाचंडी यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
Read More : Latest Hindi News Horoscope | Rashifal News in Hindi
स्थानीय विधायक अजीतपाल त्यागी ने सपत्नीक विधिवत पूजा के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया।
महायज्ञ का शुभारंभ करते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सभी सनातन के मानने वालों से माँ बगलामुखी और माँ महाकाली की शरणागति प्राप्त करके का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे सनातन के मानने वालों के लिये और कोई उपाय नही है।अब सनातनियों को माँ और महादेव से सनातन धर्म की रक्षा हेतु सद्बुद्धि और पुरुषार्थ प्राप्त करने की कामना से तप करना ही पड़ेगा अन्यथा भारत भूमि से जल्दी ही सनातन धर्म नष्ट हो जाएगा।सनातन का नष्ट होना ही सम्पूर्ण मानवता का नष्ट होना है।
Also Read: Latest Hindi News Today Live | Hinmdi Samachar Tazza
हवनात्मक महाचंडी यज्ञ में भाग लेने वालों में स्थानीय विधायक अजीत पाल त्यागी,पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद भारतीय, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी,डॉक्टर उदिता त्यागी,सत्यपाल चौधरी, संजीव त्यागी, नितिन गोयल , राहुल चौधरी, राहुल गोयल,राजपाल त्यागी ,पंडित नारायण शास्त्री, मोहित त्यागी, विकास त्यागी सोनू त्यागी सभासद, विकास त्यागी पूर्व सभासद ,गीता चौधरी, डॉ सचिन कुमार, भूपेंद्र कुमार बीडीसी, लोकेश जाटव,सचिन ठाकुर, सुबोध त्यागी, उषा चौधरी ,ललित गोयल सुनील त्यागी ,शिवा चौधरी सभासद, संदीप चोटी , गौरव वाल्मीकि, महेश कश्यप, सुमित त्यागी, सुभम त्यागी तथा अन्य भक्तगण थे।