खेलट्रेंडिंगन्यूज़

IND vs SL: 12 साल बाद पहली बार मुंबई में श्रीलंका से भिडेंगा भारत, क्या बनेंगा 7 जीत का सिकंदर ?

World Cup 2023: मायानगरी मुंबई में समंदर के किनारे शान से खड़ा वानखेड़े स्टेडियम भारतीय क्रिकेट (wankhede stadium Indian cricket) की कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी है। 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को इसी मैदान पर हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप (World Cup) जीता था।

Also Read: Latest Hindi News Today Entertainment | Entertainment Samachar in Hindi

विश्व कप (World Cup) में भारत का सफर अब तक बेहतरीन रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) , अफगानिस्तान, पाकिस्तान (Pakistan) , बांग्लादेश, न्यूजीलैंड (new zealand) और इंग्लैंड (England) को हराया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। 2 नवंबर यानि आज गुरूवार को भारत का मुकाबला श्रीलंका (srilanka) से है। यह मुकाबला उसी वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium) में खेला जाएगा जहां महेंद्र सिंह धोनी (mahendra singh dhoni) की कप्तानी में भारत ने 2 अप्रैल 2011 को श्रीलंका को हराकर 1983 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (oneday world cup) का खिताब अपने नाम किया था। तब धोनी ने ही श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा की गेंद पर विनिंग सिक्स लगाकर इंडिया को दूसरी बार वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन (world champion) का खिताब जीताया था।

अब 12 साल बाद क्या?
बता दें उस खिताबी मुकाबले के 12 वर्ष बाद वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium) में जब ये दोनों टीमों टकराएंगी तो दोनों के सामने टारगेट साफ होगा। इंडिया अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल (semifinal) की सीट पक्की करना चाहेगा। श्रीलंका (srilanka) को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा और वह भी बड़े अंतर से।


तब टीम इंडिया को किया था बाहर

विश्व की नंबर-1 रैंकिंग की टीम भारत आज जब 7वें नंबर की टीम श्रीलंका से वर्ल्ड कप (world cup) में भिड़ेगी तो मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच हुई 167 भिड़ंत में भले ही भारत के नाम 98 जीत हो, लेकिन विश्व कप (World Cup) में श्रीलंका पलटवार करना जानता है। वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत और श्रीलंका के बीच 9 मुकाबले हुए हैं। दोनों ही टीमों ने 4-4 मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। हेड टू हेड आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि श्रीलंकाई टीम भारत के लिए हर बार विश्व कप में मुश्किल चुनौती पेश करती है। भारतीय फैंस भले कैसे भूल सकते हैं 2007 विश्व कप (world cup) के ग्रुप मैच में मिली हार जिसकी वजह से टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में ही विश्व कप (World Cup) से बाहर हो गई थी।

गिल से बड़ी पारी की आस

युवा ओपनर शुभमन गिल (shubhnam gill) का बल्ला शांत रहना चिंता का सबब है। डेंगू की वजह से विश्व कप (World Cup) के पहले 2 मुकाबलों से बाहर रहे उन्होंने उसके बाद 4 मैचों में 26 के एवरेज से महज 104 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 53 रन रहा जो उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पुणे में बनाया। अपना पहला विश्व कप खेल रहे गिल वैसा खेल नहीं दिखा सके हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं और जिसके बूते वह ICC की वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग्स में नंबर 1 तक पहुंचे थे।


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारतीय टीम: रोहित शर्मा ( Captain), लोकेश राहुल (wicketkipper), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav), रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, विराट कोहली (virat kohli), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज

श्रीलंकाई टीम: कुसल मेंडिस ( captain and wicketkipper), पाथुम निसंका (pathum nissanka) , दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डीसिल्वा, दुष्मंथा चामीरा, महीष तीक्षणा, कासुन राजीता (kasun rajitha), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, दिलशान मदुशंका

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button