खेलट्रेंडिंगन्यूज़

ODI World Cup 2023: कोई नहीं हैं टक्कर में! भारत को पहले स्थान से हटाना नामुमकिन, पॉइंट्स टेबल में जानें कौन सी टीम कौन से स्थान पर

ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो गया है। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है। 12 साल बाद वनडे विश्व कप भारत लौटा है। 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक इस मेगा ICC इवेंट का आयोजन इंडिया के 10 अलग-अलग स्टेडियम में होगा।

ICC वनडे विश्व कप 2023 (World cup) के सेमीफाइनल का समीकरण दिलचस्प हो चुका है। सेमीफाइनल के लिए 4 में से 2 टीमें तय हो चुकी है। भारत और साउथ अफ्रीका (india and south Africa) ने अंतिम 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में अब तीसरे और चौथे स्थान के लिए 4 टीमों में जंग छिड़ी हुई है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। पाकिस्तान को लीग चरण में अपना आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलना है और इस मैच में उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।


हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करती है तब भी उसे अगर मगर के समीकरण और भाग्य का साथ चाहिए होगा। दरअसल सेमीफाइनल के लिए तीसरी टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया की जगह साफ बनती हुई दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर 10 अंक हासिल कर चुकी है। वहीं उसका रन रेट भी काफी बेहतर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर अपने बचे हुए 2 में से 1 भी मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह अपना तीसरा स्थान सुनिश्चित कर लेगी।
ऐसे में चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में होड़ मची हुई है। इन सबसे में पाकिस्तान की हालत काफी खराब दिख रही है। रन रेट के मामले में पाकिस्तान न्यूजीलैंड से पीछे हैं। वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिलने उम्मीद है।

जीतकर भी सेमीफाइनल में नही पहुंच पाएगी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम यदि अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा देती तब भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान जीतती है उसके 10 अंक ही हो पाएंगे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका से खेलना है। न्यूजीलैंड अगर श्रीलंका को 50 रन से हराती है तो पाकिस्तान को इंग्लैंड से कम से कम 180 रन से जीतना होगा तभी वह रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड को पछाड़ पाएगी।

ऐसे में पाकिस्तान 10 अंक हासिल करने के बावजूद न्यूजीलैंड (newzealand) से सेमीफाइनल की रेस में आगे नहीं हो पाएगी। क्योंकि मौजूदा रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड की टीम बेहतर है। ऐसा ही कुछ साल 2019 में भी हुआ था। 2019 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and newzealand) दोनों के 9-9 अंक थे, मगर रन रेट में आगे होने की वजह सें न्यूजीलैंड ( new Zealand) की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।

अफगानिस्तान भी है मजबूत दावेदार

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान भी चौथे स्थान की दावेदारी के लिए कतार में है। दरअसल अफगानिस्तान ने अपने 7 में 4 मैच जीते हैं। इस तरह पॉइंट्स के मामले में वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बराबर है। हालांकि रन रेट से वह जरूर पीछे है, लेकिन अगर वह अपने बचे हुए दो मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और चौथे स्थान के लिए उसकी जगह पक्की हो जाएगी, लेकिन इसकी संभावना कम लग रही है क्योंकि अफगानिस्तान को अपने दोनों मैच मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खेलना है। ऐसे में अगर वह एक भी मैच जीतती तो रन रेट में वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पीछे होने के कारण 10 के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।


वहीं आपको बता दें ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World cup) का आगाज 5 अक्टूबर से हो गया है। भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस पूरे टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच फाइनल समेत कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। ग्रुप स्टेज पूरा होने के बाद जो चार टीमें टॉप 4 में रहेंगी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर जाएंगी। सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता के ईडेन गार्डन्स पर होंगे।
वर्ल्ड कप 2023 का पॉइंट्स टेबल:
स्थान टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा पॉइंट्स NNR

1 भारत(Q) 8 8 0 0 0 16 +2.456
2 साउथ अफ्रीका(Q) 8 6 2 0 0 12 +1.376
3 ऑस्ट्रेलिया 7 5 2 0 0 10 +0.924
4 न्यूजीलैंड 8 4 4 0 0 8 +0.398
5 पाकिस्तान 8 4 4 0 0 8 +0.036
6 अफगानिस्तान 7 4 3 0 0 8 -0.330
7 बांग्लादेश 8 2 6 0 0 4 -1.142
8 श्रीलंका 8 2 6 0 0 4 -1.160
9 नीदरलैंड्स 7 2 5 0 0 4 -1.398
10 इंग्लैंड 7 1 6 0 0 2 -1.504

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button