ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

UNDP ने दावा कि भारत में गरीबी के संख्या में इजाफा हुआ 

Poverty numbers increased in India

India latest news: भारत पहले गरीबी के बड़ी मुश्किलों से जूझ रहा था. UNDP  रिपोर्ट के मुताबिक पहले से अब भारत में गरीबी अब अच्छे पायदान पर जा रहा है. आपको बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था 2027 में दुनिया की सबसे बढ़ी तीसरी इकोनॉमिक बनने जा रही है. भारत 2022 में दुनिया के टॉप-10 के अर्थव्यवस्ठाओं में से पांचवे स्थान पर था. भारत इस समय हाई इकोनॉमिक में शामिल हो गया है. हैरत की बात यह कि 6 साल में इनकम का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. अगर हम 6 साल पहले भारत के गरीबी की बात करें तो भारत पहले गरीबी रेखा के नीचे लोग अपना परिवार चला रहे थे. इन सभी अब इजाफा देखने को मिला है. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)के जानकारी के मुताबिक भारत में गरीबी रेखा में रहने वाले लोग 2015 और 16 में लगभग 25 प्रतिशत थे. वहीं इसके साथ ही 2019 और 2021 की बात करें तो इसकी संख्या घटकर लगभग 15 प्रतिशत बची हैं।

वहीं भारत में इस आंकड़ो की बात करें तो घनी आबादी में इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. वहीं भारत में लगभग 18 करोड़ लोगों की संख्या गरीबी रेखा में जूझ रही हैं. जो लोग गरीबी रेखा से ठीक हो रहे है. वो लोग दोबरा से गरीबी रेखा से नीचे जा रहे हैं. जिसका इसारा खतरे के तरफ ले जा रहा है. इसमें मजदूर, महिलाएं प्रवासी मजदूर जैसे लोग इस श्रेणी में शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)के मुताबित मौ़जूदा चुनौतियों से निपटने के लिए इस को कैसे कम किया जाएं इसके लिए डेवलपमेंट में इनवेस्टमेंट कार्य करने की जरुरत हैं. इन सभी चीजों पर गौर करने की बेहद जरुरत है. इन सभी चीजों पर सभी देशों को स्वयं रास्ता ढूंढना होगा. मॉर्गन स्टेनली ने बताया है कि भारत अगले 4 सालों में दुनियां के टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की संभावना हैं. इसका फायदा जब मिल सकता है. जब तक देश में हर व्यक्ति का इनकम नहीं बढ़ेगा तब तक देश में ग्रोथ का फायदा नहीं होगा. इसके लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना होगा जिससे देश में किसी तरह से इनकम बढ़े और देश के लोगों को फायदा हो सके.रिपोर्ट के मुताबिक कई बातों पर अगर ध्यान दिया जाए तो भारत में 12 से 120 डॉलर कमाने वाले लोगों की आबादी बढ़ी है. भारत में ग्लोबल मिडिल क्लास के ग्रोथ को लेकर 24 फीसदी भारत में योगदान मिला हैं.और देश में बढ़ी हुई मानवीय असुरक्षा और संभावित बदलाव की तत्काल जरुरत हैं. शीर्षक वाली नई रिपोर्ट ने इन सभी बतो का खुलासा किया है.रिपोर्ट में एक और बात का खुलासा किया है जिसमें बताया गया हैं कि भारत दुनिया का टॉप-10  देशों में शामिल हो गया.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button