खेलन्यूज़

IND vs AUS: टीम इंडिया आज फिर कंगारुओं को चटाई धूल, जानिए क्या हो सकती है दूसरे मुकाबले में playing XI

IND vs AUS, 2nd T20: पहले T20 मुकाबले में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम अब दूसरे T20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं क्या हो सकती है भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 2 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी। हालांकि, मुकाबले में भारतीय टीम (team india) की गेंदबाजी कुछ खास असरदार नहीं रही। ऐसे में 26 नवंबर यानि रविवार को मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। दूसरे T20 मैच में (IND vs AUS, 2nd T20) वह अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को छोड़कर हालांकि बाकी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield international stadium) की पिच और हालात बहुत अलग नहीं होंगे लिहाजा भारतीय गेंदबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News IND vs AUS 2nd T20 News । Sports New Today in Hindi

पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रमश: 10.25 और 12.50 की औसत से रन दिए जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई ने 13.50 प्रति ओवर की औसत से रन दे डाले। T20 प्रारूप (IND vs AUS, 2nd T20) में गेंदबाजों के लिये बहुत कुछ नहीं होता मगर इन तीनों की गेंदबाजी में विविधता का अभाव दिखा। भारत को सीरीज में बढ़त बनानी है तो इन तीनों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह असंभव भी नहीं है क्योंकि मुकेश (IND vs AUS, 2nd T20) ने विविधता के साथ ऐसा कर दिखाया है।

Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi

दूसरे गेंदबाजों को भी उनके नक्शेकदम पर चलना होगा। लंबे समय बाद शीर्ष स्तर पर खेलने का कारण दिया जा सकता है लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ( international cricket) का कार्यक्रम ऐसा है कि खिलाड़ी को सदैव सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार रहना होता है। बिश्नोई को समझना होगा कि वह सिर्फ गुगली पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि बल्लेबाज उन्हें भांप (IND vs AUS, 2nd T20) लेते हैं। उन्हें इसमें बदलाव करना होगा।

हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप (oneday world cup) में टीम इंडिया का हिस्सा रहे प्रसिद्ध ने नेट पर शीर्ष खिलाड़ियों को देखा है मगर उनकी गेंदबाजी में कुछ नयापन नजर नहीं आया। बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल (IND vs AUS, 2nd T20) ने अच्छा प्रदर्शन किया। इंडिया को उनसे लगातार ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पहले मुकाबले में रन आउट हुए रूतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे।

Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंगलिस ने शतक जमाकर T20 वर्ल्ड कप (world cup) (IND vs AUS, 2nd T20) के लिये तैयारी पुख्ता की। स्टीव स्मिथ को पारी की शुरूआत के लिए भेजने का फैसला सटीक नहीं रहा। उन्होंने 41 गेंद में 52 रन जरूर बनाए लेकिन उनकी पारी सहज नहीं रही। गेंदबाजों में जेसन बेहरेनडोर्फ को छोड़कर कोई प्रभावी नहीं रहा। ऐसे में लेग स्पिनर एडम जम्पा (IND vs AUS, 2nd T20) को तनवीर संघा की जगह उतारा जा सकता है।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hind

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव (captain), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (Wicketkipper), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: मैथ्यू वेड (captain), नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button