न्यूज़पढ़ाई-लिखाई

भारत सरकार में बिना एग्जाम के ऑफिसर बनने का मौका, अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें इस वेबसाइट पर जाकर अप्लाई

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। यदि आप भी इन पदों पर भर्तियों की योग्यता को पूरा करते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट (official websites) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट (official websites) पर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन (notification) पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

Also Read: Latest Hindi News padhai-LikhaiUnion Public Service Commission । Padhai-Likhai News Translator ADG recruitment 2023

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Recruitment 2023) ने अनुवादक (दारी) के पद और सहायक महानिदेशक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट (official websites) upsconline.nic.in और upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र 15 दिसंबर तक जमा किया जा सकेगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि 15 दिसंबर के बाद किसी भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट (official websites) पर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें।

नोटिफिकेशन के मुताबिक (UPSC Recruitment 2023) यह भर्ती अभियान सिग्नल इंटेलिजेंस निदेशालय, एकीकृत रक्षा कर्मचारी मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय मंत अनुवादक (दारी) के पद के लिए एक रिक्ति और शिपिंग महानिदेशालय, mumbai में शिपिंग के सहायक महानिदेशक के पद के लिए 2 रिक्तियां भरेगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि फॉर्म में (UPSC Recruitment 2023) सभी जानकारी सही-सही भरें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

आवेदन शुल्क

महिला /SC / ST / बेंचमार्क कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया

चन प्रक्रिया और आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन (Notification) में चेक कर सकते हैं। आयोग की तरफ से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमों के अनुसार राहत भी दी जाएगी।

UPSC ADG व अन्य भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आप भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर CLICK करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
  • सबसे आखिरी में फॉर्म की एक copy download कर अपने पास रख लें।

UPSC Vacancy 2023 हाइलाइट्स

भर्ती संगठन का नाम: संघ लोक सेवा आयोग/ UPSC (Union Public Service Commission/UPSC)
भर्ती का नाम: UPSC भर्ती 2023
पद का नाम: अनुवादक (दारी) (UPSC Recruitment 2023) और सहायक महानिदेशक
रिक्तियों की संख्या: 3 पद
अधिसूचना जारी होने की तिथि: नवंबर 2023
आवेदन का माध्यम: ONLINE
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: नवंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2023
आवेदन शुल्क: 25 रुपये (UPSC Recruitment 2023) (विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जायेगी)
चयन प्रक्रिया: साक्षात्कार
नौकरी का प्रकार: सरकारी
आधिकारिक वेबसाइट: upsconline.nic.in और upsc.gov.in

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button