Live UpdateSliderकरियरट्रेंडिंगपढ़ाई-लिखाई

Jee Mains Result Announced: NTA द्वारा जारी किए गए jee mains session 2 के परिणाम, यहां देखे रिजल्ट

Jee Mains Result Announced: बुधवार देर रात national testing agency (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा jee mains session -2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 56 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में पूरे 100 पर्सेंट स्कोर हासिल किया है। इस लिस्ट में 2 लडकियां शामिल भी है। सभी कैंडिडेट्स निचे दी गई jee mains की अधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कैसा रहा इस बार jee mains का रिजल्ट

National Testing Agency की तरफ से जारी किए गए रिटल्ट के मुताबिक इस बार के प्रीणामों ने पिछले 5 साल के प्रिणामों का रिकॅार्ड तोड दिया है। दुसरे सेशन के परिणामों में इस बार रिकॅार्ड 56 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में पूरे 100 पर्सेंट स्कोर हासिल किया है। इस लिस्ट में 2 लडकियां शामिल भी है। इन 56 कैंडिडेट्स में 15 कैंडिडेट्स तेलंगाना से, 7 आंध्र प्रदेश से, 7 महाराष्ट्र से और बाकी के बचे 6 कैंडिडेट्स दिल्ली से हैं।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा

4, 5, 6, 8 ,9 और 12 अप्रेल 2024 को जेईई मेन्स की दुसरे सत्र की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान पूरे देश के लगभग 319 शहरों में और 22 शहरों में देश के बाहर ये परीक्षा आयोजित की गई थी। जेईई मेन्स की दुसरे सत्र की परीक्षा की 12 अप्रेल 2024 को जारी की थी। और उस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारिक भी 14 अप्रेल 2024 बताई गई थी। जेईई मेन्स की दुसरे सत्र की परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 24 लाख कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से भी मात्र 12.57 लाख कैंड्डेट्स ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

किन-किन भाषाओं में आयोजित हुई थी परीक्षा

जेईई मेन्स की दुसरे सत्र की परीक्षा कुल मिलाकर 13 भाषाओं में आयोजित कराई गई थी। हिन्दी, अंग्रेज़ी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

केसे चेक करें अपना रिजल्ट

नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं
उसके बाद होमपेज पर jee mains result 2024 के लिंक पर क्लिक करें
कैंडिडेट्स लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा
अब कैंडिडेट्स निचे दिए रिजल्ट के बटन पर क्लिक करके रिजल्ट डाउनलोड कर लें

100 पर्सेंट अंक हाशिल करने वाले कैंडिडेट्स

महाराष्ट्र से गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार
महाराष्ट्र से दक्षेश संजय मिश्रा
हरियाणा से आरव भट्ट
राजस्थान से आदित्य कुमार
तेलंगाना से हुंडेकर विदित
तेलंगाना से मुथावरपु अनूप
तेलंगाना से वेंकट साई तेजा मदिनेनी
आंध्र प्रदेश से चिंटू सतीश कुमार
तेलंगाना से रेड्डी अनिल
महाराष्ट्र से आर्यन प्रकाश
तमिलनाडु से मुकुंठ प्रतीश एस
तेलंगाना से रोहन साई पब्बा
तेलंगाना से श्रीयश मोहन कल्लूरी
तेलंगाना से केसम चन्ना बसव रेड्डी
तेलंगाना से मुरीकिनाती साई दिव्य तेजा रेड्डी
महाराष्ट्र से मुहम्मद सुफियान
आंध्र प्रदेश से शेख सूरज
आंध्र प्रदेश से माकिनेनी जिष्णु साई
तेलंगाना से ऋषि शेखर शुक्ल
आंध्र प्रदेश से थोटामसेट्टी निकिलेश
आंध्र प्रदेश से अन्नारेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी
राजस्थान से हिमांशु थालोर
आंध्र प्रदेश से थोटा साई कार्तिक
तेलंगाना से तव्वा दिनेश रेड्डी
पंजाब से रचित अग्रवाल
चंडीगढ़ से वेदांत सैनी
राजस्थान से अक्षत चपलोत
गुजरात से पारेख विक्रमभाई
हरियाणा से शिवांश नायर
झारखंड से प्रियांश प्रांजल
उत्तर प्रदेश से हिमांशु यादव
बिहार से प्रथम कुमार
कर्नाटक से सानवी जैन
तेलंगाना से गंगा श्रेयस
आंध्र प्रदेश से मुरासानी साई यशवन्त रेड्डी
दिल्ली से शायना सिन्हा
दिल्ली से माधव बंसल
तेलंगाना से पॉलिसेट्टी रितेश बालाजी
महाराष्ट्र से विशारद श्रीवास्तव
कर्नाटक से साइनावनीत मुकुंद
दिल्ली से तान्या झा
तेलंगाना से थमतम जयदेव रेड्डी
गुजरात से कनानी हर्षल भरतभाई
राजस्थान से यशनील रावत
राजस्थान से ईशान गुप्ता
कर्नाटक से अमोघ अग्रवाल
दिल्ली से इप्सित मित्तल
तेलंगाना से मावुरु जसविथ
दिल्ली से भावेश रामकृष्णन कार्तिक
महाराष्ट्र से पाटिल प्रणव प्रमोद
तेलंगाना से डोरिसाला श्रीनिवास रेड्डी
महाराष्ट्र से अर्चित राहुल पाटिल
दिल्ली से अर्श गुप्ता
तमिलनाडु से श्रीराम
पंजाब से आदेशवीर सिंह

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button