Bollywood Actor Firoz Khan Death News: नहीं रहे अभिनेता फिरोज खान, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के नाम से हुए थे मशहूर’भाबीजी घर पर हैं!’ एक्टर और अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के डुप्लीकेट फिरोज खान का निधन हो गया। फिरोज खान को हार्ट अटैक (heart attack) आया और 23 मई की तड़के सुबह बदायूं में उन्होंने आखिरी सांस ली। फिरोज खान (Firoz Khan ) ने अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर स्टारडम बटोरा और कई फिल्में भी कीं।
उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) के बदायूं के रहने वाले मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर फिरोज खान (Firoz Khan ) अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार, 23 मई को सुबह तड़के उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। फिरोज खान मेगास्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे, और उनकी खूब मिमिक्री व एक्टिंग किया करते थे। लोग इसी वजह से फिरोज खान को ‘ Firoz Khan Amitabh’s duplicate नाम से बुलाने लगे थे।
‘फिरोज खान (Firoz Khan) (Amitabh’s duplicate) ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया। वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’, ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ में नजर आए। इसके अलावा, उनका फिल्मों में भी लंबा काम रहा है, जिसमें गायक अदनान सामी का सुपरहिट गाना “थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे” भी शामिल है।
अमिताभ बच्चन के थे फैन
अभिनेता का लुक हूबहू अमिताभ बच्चन की तरह था। वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे। अपने लुक्स और अदाकारी के चलते उन्हें डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन कहा जाता था। वह सोशल मीडिया पर भी अमिताभ बच्चन की रील्स बनाकर मशहूर थे। खबर के मुताबिक, वह कुछ समय पहले बदायूं अपने घर आए थे। उन्होंने शेहर में 4 मई को मतदान महोत्सव में भी परफॉर्म किया था। वह 22 मई तक ठीक-ठाक थे लेकिन देर रात उन्हें तेज घबराहट हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया
दीपिका कक्कड़ भी हैं फिरोज खान की फैन
अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के जुड़वा भाई फिरोज खान ने बदायूं में कई कार्यक्रमों में भाग लिया और काफी वक्त बिताया। इसके अलावा, वह सोशल मीडिया (social media) पर भी सक्रिय रहे। फिरोज खान ने 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा था। आज उनके देहांत से सबको सदमा लगा है । फिरोज खान की सोशल मीडिया (social media) पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (shoaib ibrahim ) भी इन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
धर्मेंद्र से लेकर दिलीप कुमार तक की मिमिक्री
फिरोज खान ने अपनी आखिरी परफॉर्मेंस में अमिताभ बच्चन के अनेक डायलॉग बोलकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया था। उन्होंने कई फिल्मी कलाकारों, दिलीप कुमार ( Dilip Kumar) , शाहरुख खान (Shahrukh Khan), धर्मेन्द्र और सनी देओल (Sunny Deol) तक की मिमिक्री की थी। उनके निधन पर बदायूं क्लब के सचिव डॉ अक्षत अशेष, स्थानीय कलाकार नंदकिशोर, इजहार अहमद ( Izhar Ahmed), आसिम पेंटर, राहुल सक्सेना, विजय मौर्य (Vijay Maurya), सिम्मी नाज़िर (Simmi Nazir), राजीव भारती (Rajiv Bharti) ने दुख प्रकट किया है।