Third Sawan Somwar 2024: पवित्र श्रावण मास का तृतीय सोमवार, जानें पूरी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त ?
The holy month of Saavan is going on. The worship of Lord Shiva in this month and the festivals celebrated in the twelve months of the year connect us directly with God.
सावन का पवित्र मास चल रहा है. इस मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा और साल के बारह महीनों में पड़ने वाले पर्व-त्योहार हमें ईश्वर से सीधे जोड़ते हैं। इसी प्रकार हिंदू कैलेंडर के पांचवें मास श्रावण में भी कई विशेष पर्व मनाए जाते हैं। ये महीना भगवान शंकर को बहुत प्रिय माना जाता है। और इस महीने में पड़ने वाला हर सोमवार शिव जी की उपासना करने व उनकी कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम दिन होता है। इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं व विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा करते हैं।
श्रावण का तृतीय सोमवार का शुभ मुहूर्त है?
तृतीय सावन सोमवारः 05 अगस्त (श्रावण, शुक्ल पक्ष)
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ : 04 अगस्त, रविवार को 04:42 PM से
प्रतिपदा तिथि समापन: 05 अगस्त, सोमवार को 06:03 PM तक
तृतीय श्रावण सोमवार के अन्य शुभ मुहूर्त ।
ब्रह्म मुहूर्त- 04:01 AM से 04:44 AM तक
प्रातः संध्या- 04:22 AM से 05:27 AM तक
अभिजित मुहूर्त- 11:37 AM से 12:30 PM तक
विजय मुहूर्त- 02:16 PM से 03:09 PM तक
गोधूलि मुहूर्त – 06:41 PM से 07:02 PM तक
सायाह्न संध्या काल 06:41 PM से 07:45 PMतक
अमृत काल – 01:38 PM से 03:21 PM तक निशिता मुहूर्त – 11:42 PM से 00:26 AM तक, 06 अगस्त
श्रावण के तृतीय सोमवार की धार्मिक विशेषताएं
श्रवण मास में प्रतिदिन भगवान की पूजा व उन्हें जल चढ़ाने का विशेष महत्व है। जो जातक हर दिन भोलेनाथ की उपासना ना कर सकें, वे सोमवार को व्रत रखें और शिव आराधना करें। इस व्रत में श्रावण माहात्म्य और शिव महापुराण की कथा सुनने से विशेष पुण्य फल मिलता है। कुछ जातक सोमवार के दिन निर्जल व्रत खते हैं, और कुछ जातक फलाहार या एक समय बिना नमक का भोजन करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव अपने भक्त की हर मनोकामना शीघ्र पूर्ण करते हैं।
तो यह थी सावन के तृतीय श्रावण सोमवार के शुभ मुहूर्त व तिथि जुड़ी पूरी जानकारी, हमारी कामना है कि आपका ये व्रत व पूजा अर्चना सफल हो, और भगवान शिव आपकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण करें।