उत्तर प्रदेश

UP Bijnor News: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बैठक का आयोजन

Meeting organized at Samajwadi Party office

UP Bijnor News: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर छात्र नौजवान पीडीए जागरुकता अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे कार्यक्रम छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के जनपद प्रभारी सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव व सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा डाक्टर शहबाज अली व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवजन सभा अदनान राईन लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव का जिला कार्यालय पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजक जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हनी फैसल  के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम के जिला प्रभारी आशीष यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की छात्र नौजवान  पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य  पेपर लीक,समान कोर्स, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त पढाई, रोस्टर प्रणाली, डिजिटल डिवाइन, पुस्तकालयों का निर्माण, छात्र संघ बहाली, नये विश्वविद्यालय, महाविद्यालय का निर्माण, सहित विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की नियुक्तियों मे भ्रष्टाचार एव आरक्षण मे पारदर्शिता सहित आदि मुद्दों को उठाते हुए जनता के बीच जाकर छात्र नौजवान उनकी समस्याओं,को सुनकर उनका निस्तारण कराने का काम करेगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने की तथा कुशल संचालन सुहैल बाकर व अखलाक पप्पू ने संयुक्त रुप से किया।इस दौरान कार्यक्रम को सम्बंधित करने वालो मे मुख्य रुप से सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हनी फैसल,सरफराज सिद्दीकी, सिकंदर कस्सार,युवजन के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर शहबाज अली,लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव,युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अदनान राईन, प्रदेश सचिव छात्र सभा इमरान नवाज, शाहरुख कस्सार,प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी सुहैल बाकर, अखलाक पप्पू, आसिफ अंसारी,शुभम मौजूद रहें.

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button