UP Fatehpur News: दलित महिला से हैवानियत, गैंगरेप का विरोध करने पर तोड़ा हाथ
Dalit woman brutalized, hand broken for resisting gang rape
UP Fatehpur News: फतेहपुर में एक दलित महिला के साथ समुदाय विशेष के दो लोगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, महिला को पड़कर बंधक बनाया, महिला के विरोध करने पर नहर में ले जाकर जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिलाकर गैंग रेप किया। बता दे की, ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित महिला सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास अपने खेत में चारा काटने जा रही थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि पड़ोस के दो लड़के पहले से घात लगाकर झाड़ियां के बीच बैठे थे। महिला जब वहां से निकली तो इसको पकड़ कर घसीट ले गए। महिला के विरोध करने पर मारपीट की और दोनों युवकों ने महिला को नशीला पदार्थ भी पिला दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई जिसके बाद बारी-बारी से गैंगरेप किया। हैवानियत की सारी हदें पार कर महिला को घायल कर दिया और बंधक बनाकर बलात्कार करते रहे। जब महिला को रात 9 बजे होश आया तब महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने पति को अपने साथ हुई हैवानियत के बारे बताया। जिसके बाद परिजन महिला लेकर बहुआ चौकी पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई और शिकायती पत्र भी दिया लेकिन वहां कोई सुनाई नही हुई। तीन दिन तक पुलिस के चक्कर लगाती रही पीड़िता। वही पूरे मामले में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथ ही मामले में अन्य विधिक कार्यवाही कर जांच की जा रही हैं ।