चुनावराजनीतिराज्य-शहरहरियाणा

Haryana Election Result: चुनावी दंगल में 6000 वोटों से विनेश फोगाट की धमाकेदार जीत!

Vinesh Phogat's landslide victory by 6000 votes in the election battle!

Haryana Election Result: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट का चुनाव विनेश फोगाट ने जीत लिया है. विनेश ने पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से रेसलिंग इवेंट में हिस्सा लिया था। उनकी जीत पर बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया आई है।

रेसलर विनेश फोगाट ने विधानसभा चुनाव जीत लिया है। कांग्रेस ने जुलाना से विनेश को टिकट दिया था। उन्होंने भाजपा को योगेश कुमार को हरा दिया है। विनेश पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए हिस्सा लिया था। वह 50 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई थी। पूरे देश को उम्मीद थी कि गोल्ड मेडल आएगा। लेकिन फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था और इसी वजह से डिक्वालिफाई कर दिया गया।

बजरंग पूनिया ने दी जीत की बधाई

विनेश फोगट के साथ बजरंग पुनिया भी पेरिस ओलंपिक के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2020 में टोक्यो ओलंपिक में बजरंग ने पदक जीता था। विनेश की जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। इस मुकाबले में सिर्फ़ एक जुलाना सीट, तीन-चार अन्य दावेदार या राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि देश की सबसे शक्तिशाली दमनकारी ताकतें भी दांव पर लगी थीं। और विनेश इस लड़ाई में विजयी हुईं।

रेसलिंग आंदोलन साथ किया थी शुरू

2023 की शुरुआत में कुश्ती क्रांति की शुरुआत हुई। साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ने इस आंदोलन की शुरुआत की। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यह आंदोलन था। महिला रेसलर्स ने बृज भूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह आंदोलन जंतर मंतर पर शुरू हुआ था। इस दौरान उन्हें अरेस्ट भी कर लिया गया था।

6015 वोट से जीतीं विनेश

विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट 6015 वोटों से जीतीं। पहले पांच राउंड तक वे पीछे रहीं। हालांकि बाद में उन्होंने वापसी की और जीत दर्ज की। विनेश को कुल 65080 वोट पड़े। इस सीट से खड़े भाजपा के उम्मीदवार योगेश कुमार को 59065 वोट से संतोष करना पड़ा। डब्ल्यूडब्ल्यूई में लड़ चुकी कविता दलाल इस सीट से आप की उम्मीदवार थीं। उन्हें सिर्फ 1280 वोट ही मिले।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button