ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

CoronaVirus Update:  कोरोना के बढ़ते आंकड़ो का आक्रमण लगातार जारी, जानें कितने मरीजों ने महामारी से तोड़ा दम

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना के आकड़ो का कहर जारी है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 18,840 नए मामले सामने आए है, जबकि महामारी से 43 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 38 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को कोविड मरीजों का ग्राफ पिछले दिन की तुलना में 0.1 फीसदी बढ़ गया.  इस समय कुल एक्टिव केस बढ़कर 1,02,528 हो गई है. इसके साथ ही रोजान पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी हो गई है. जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

अब तक कोरोना से कुल 5,25,386 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि कोविड से रिकवरी रेट 98.51 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में 16,104 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस लिहाज से अब तक 4,29,53,980 मरीजों ने कोविड को हराया है. वहीं पिछले एक दिन में कोविड के एक्टिव केस 2,693 बढ़ गए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में 12,26,795 वैक्सीन की डोज दी गईं. जबकि 4,54,778 सैंपल कलेक्ट किए गए.

ये भी पढ़ें- Health Tips: आपके लीवर को डैमेज कर सकती है ये चीजें, जान लीजिए इस बीमारी से छुटकारा पाने के तरीके

सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है. इन पांच राज्यों में देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में 3310, पश्चिम बंगाल में 2,950, महाराष्ट्र में 2,944,  तमिलनाडु में 2,722 और कर्नाटक में 1,037 केस पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं. वहीं जम्मू कश्मीर में 101 नए संक्रमित पाए गए.

झारखंड में कोरोना संक्रमण की गति दोबारा तेज हो गयी है. ति दोबारा तेज हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आठ जुलाई तक जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 542 हो गये हैं. वहीं, रांची में 58 एक्टिव केस हैं, जो कुल एक्टिव केस का 10 फीसदी है. रांची के अलावा पूर्वी सिंहभूम, देवघर और बोकारो में भी कोरोना संक्रमण बढ़ गया है.जमशेदपुर में कोरोना ने सारे रिकार्ड को तोड़ दिया है. चौथी लहर का आगाज कर दिया है. बुधवार को 331 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 25 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 3.13 प्रतिशत है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 531 नए मामले आए और 679 मरीज ठीक हुए. वहीं 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीज की मौत हो गई. बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातार डरा रहे हैं। 154 दिन बाद 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 422 मरीज सामने आए हैं. पटना से 165 मरीज मिले हैं. इससे पहले 5 फरवरी को राज्य में कोरोना के 442 मरीज मिले थे. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1741 और पटना में 970 हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश में 191 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं, जबकि चंबा के 49 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,010 पहुंच गई है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button