उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Greater Noida: पुलिस और बदमाश के बीच हुई  मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

greater noida,police encounter,encounter,greater noida police,noida police encounter,greater noida police injures 3 miscreants in an encounter,noida police,police,encouter between 3 men and police,police shoot miscreants greater noida,miscreats faceoff police greater noida,police and miscreants

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक खबर सामने आई है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया,  जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बदमाशों के पास से अवैध हथियार और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। इन सभी बदमाशों के ऊपर एनसीआर के अलग-अलग थानों में 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सोमवार के दिन सूरजपुर थाना के पुलिस ने मोजर बियर गोल चक्कर के पास चेकिंग हो रही थी। चेकिंग दौरान पुलिस को एक बिना नंबर की बाइक पर सवार शख्स को रोकने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने शख्स को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन पुलिस के इशारे को अनदेखा करके बाइक सवार ने गाड़ी मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदमाशों का किया पीछा

इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तभी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की। वहीं पुलिस की गोली से संतोष नाम के एक आरोपी के पैर में गोली लग गई जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपियों के पास से  एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और बाइक मिली, जिसे पुलिस ने जब्त करली।

आरोपियों  को गिरफ्तार कर पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अलग-अलग क्षेत्रों के थाना में आरोपियों  के खिलाफ  लूट, चोरी और अन्य जघन्य धाराओं में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है। अब पुलिस उनकी आपराधिक इतिहास और उनके बारे में जानकारी जुटा रही है, इसके अलावा पुलिस ने यह भी कहा कि यह लोग ग्रेटर नोएडा के कई मामलों में भी शामिल है।

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button